जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत बुद्धि सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में वन विभाग द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया!
अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के अंर्तगत राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में प्रभागीय वनाधिकारी रवीन्द्र पुंडीर द्वारा वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत गोष्ठी में छात्र छात्राओं को मानव वन्य जीव संघर्ष तथा वन अग्नि सुरक्षा के संबंध में विस्तार से आवश्यक जानकारी दी गईं!प्रभागीय वनाधिकारी पुंडीर ने छात्र -छात्राओं को जानकारी देते हुए ठोस कूड़ा निस्तारण, जल संरक्षण को लेकर उनकी जिम्मेदारियों बारे में अवगत कराया! तथा पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया। गोष्ठी में वन क्षेत्राधिकारी रवाई रेंज शेखर सिंह राणा ने वन अग्नि के दुष्परिणाम व वन्य जीवों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताकर छात्र छात्राओं को वन अग्नि नियंत्रण में सहयोग हेतु अपील की!
उक्त गोष्ठी में राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट के प्रधानाचार्य व शिक्षकगण, वन दरोंगा जवाहर लाल, विकाश, वन बीट आधिकारी संजय, दिनराज सहित छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे!