उत्तराखंड Express ब्यूरो
हरिद्वार
उत्तराखंड में विजिलेंस टीम की लगातार कार्यवाही के बाद भी रिश्वतखोर कर्मचारी व अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है!आज एक कानूनगो को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है!प्राप्त जानकारी के अनुसार
देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने आज रुड़की तहसील में बड़ी कार्रवाई करते हुए चकबंदी के कानूनगो कृष्ण पाल सिंह को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।
विजिलेंस टीम को लंबे समय से कानूनगो के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। आज जैसे ही उन्होंने घूस की रकम ली, विजिलेंस टीम ने तुरंत दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस अधिकारी कानूनगो कृष्ण पाल सिंह को एक बंद कमरे में ले गए, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। विजिलेंस की इस कार्रवाई से तहसील के अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है!एक तरफ सरकार जीरो टोलरेंस की नीति अपना रही है तो दूसरी ओर कुछ भ्र्ष्टाचारी लोग इस नीति को पलिता लगाने में लगे है!