उत्तरकाशी : सभी विभाग व संगठन सड़कों के अनुरक्षण का काम चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले करा लें संपन्न : डीएम

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी

आसन्न चारधाम यात्रा को लेकर जिले में सड़कों को सुधारने के लिए विभिन्न विभागों और संगठनों के स्तर से तेजी से कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने यात्रा मार्गों को सुगम व सुरक्षित बनाने तथा संकरे स्थानों को सुधारे जाने की विशेष हिदायत देते हुए कहा है कि सभी विभाग व संगठन सड़कों के अनुरक्षण का काम यात्रा शुरू होने से पहले संपन्न करा लें।
गंगोत्री मार्ग को सुधारे जाने के लिए सीमा सड़क संगठन के द्वारा रू.17 करोड़ की लागत से झाला से हीना तक कुल 57 किमी हिस्से की रि-सरफेसिंग की जा रही है। जिसमें से 4 किमी में रि-सरफेसिंग पूरी हो चुकी है। बीआरओ के कमांडर विवेक श्रीवास्तव ने बताया है कि चारधाम यात्रा से पूर्व ही अवशेष कार्य को पूरा करा लिया जाएगा।

यमुनोत्री मार्ग के संकरे हिस्सों को सुधारने के लिए एनएच डिवीजन के द्वारा पालीगाड से जानकीचट्टी तक 22 किमी के हिस्से में पटरी और नाली फिलिंग कार्य किया जा रहा है। एनएच डिवीजन के अधिशासी अभियंता मनोज रावत ने बताया कि यमुनोत्री मार्ग के कुछ हिस्सों के चौड़ीकरण के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है।
बड़कोट से धरासू को जोड़ने वाले मार्ग पर पोल गांव से सिलक्यारा तक के 25 किमी हिस्से में एनएचआईडीसीएल के द्वारा रि-सरफेसिंग की जा रही है। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने बताया है कि इस मार्ग के लगभग 15 किमी भाग में डब्लूबीएम तथा पैच रिपेयरिंग कार्य कराया जा चुका है । शेष कार्य चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व संपन्न करा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *