उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
विधानसभा में इस बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आर्थिक संतुलन बनाए रखते हुए विकास कार्यों को गति देना है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी है।
बजट में सरकार ने कुल 1,01,034.75 करोड़ रुपये की प्राप्तियां होने का अनुमान लगाया है, जिसमें 62,540.54 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 38,494.21 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं!कर राजस्व से 39,917.74 करोड़ रुपये और गैर-कर राजस्व से 22,622.80 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। वहीं, ऋण एवं अन्य देनदारियों से 38,470.00 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां अनुमानित हैं!