जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी /उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद के सीमांत मोरी विकासखंड अंतर्गत सांकरी – जखोल मोटरमार्ग पर गुरुवार को देर शाम एक बोलेरो कैम्पर वाहन के खाई में गिरने से एक ब्यक्ति की मौत हो गईं, जबकि वाहन सवार चार अन्य लोग घायल हो गए!
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन संख्या यू के 07-2401 में सवार लोग जखोल की तरफ से सांकरी की ओर आ रहे थे, सांकरी के निकट वाहन अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमें होरु लाल निवासी दोणी थाना मोरी की घटना स्थल पर मौत हो गईं, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए!दुर्घटना की सूचना पर मोरी से पुलिस, एस डी आर एफ, 108 सेवा मौके के लिए रवाना हुए!घायलों को रेसक्यू कर 108 के माध्यम से मोरी चिकित्सालय लाया गया है!पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने घटना पर दुःख ब्यक्त किया है!तथा चिकित्स्कों को घायलों का त्वरित उपचार करने के निर्देश दिए हैँ!विधायक ने मृतक के परिजनों व घायलों को हर सम्भव सहायता का भरोषा दिया है!बारिस, बर्फबारी व अंधेरा होने के कारण एस डी आर एफ, पुलिस को रेसक्यू कार्य करने में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा!