जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी,
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार 24 फरवरी 2025 को हर्षिल क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
प्राप्त कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार 24 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 10.30 बजे हर्षिल पहॅुंचेंगे और प्रधानमंत्री के शीतकालीन यात्रा से संबंधित प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद दोपहर 12 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। प्राप्त सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव श्रमती राधा रतूड़ी सहित अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा भी सोमवार को हर्षिल क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा।