जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट / उत्तरकाशी
तहसील बड़कोट के अंतर्गत कुथनौर गांव में गांव की ध्याणियों ने अपने मायके में स्थानीय ईष्ट आराध्य देव कैलू मानसीर उपहार स्वरूप सोने के छात्र और 108 मुंगो की माला भेंट की।
कुथनौर गांव की ध्याणियों ने अपने मायके गांव में स्थानीय आराध्य देव को भेंट चढ़ने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी कुछ दिनों पहले से तैयारी की जा रही थी इस तैयारी को लेकर सभी ध्याणियों ने अपनी श्रद्धा अनुसार सहयोग किया और मंगलवार को यहां मंदिर प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन किया गया तथा इस दौरान गांव की ध्यानियों ने अपने मायके के ईष्ट आराध्य कैलू मानसीर को सोने के छात्र व माला चढ़कर अपने आराध्य से आशीर्वाद लिया। इस दौरान देवता की पूजा अर्चना की गई, जिसके बाद सभी ने मंदिर प्रांगण में तांदी एवं रासो नृत्य किया। दूर-दूर गांवों से आई सभी ध्याणीयों और क्षेत्रवासियों ने आराध्य देव से सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर सरिता रावत अध्यक्ष, शशि देवी उपाध्यक्ष, संतोषी थपलियाल कोषाध्यक्ष , अंजना बर्तवाल, संरक्षक, रीना रावत सचिव, और सदस्य, नीतू चौहान, सुनीता नेगी, प्रियंका भट्ट, दीपा नौटियाल, रुक्मणि सेमवाल, प्रभावती जायड़ा, ममता उनियाल, अम्बाला रावत, यशोदा बेलवाल, प्रेमा सेमवाल, विमला नौटियाल, कुलवंती राणा, सुनीता गैरोला ,दक्षणा जायड़ा, राखी ओझा,दीपिका भाटिया, सत्यभामा विश्वकर्मा, नीतू चमोली, कबिता नौटियाल आदि शामिल रहे!