उत्तरकाशी : राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ

 

जयप्रकाश बहुगुणा 
चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी

मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ मनोरंजन क्लब शक्तिपुरम कॉलोनी चिन्यालीसौड़ में हर्षोल्लास से किया गया। उक्त उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कोहली नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष चिन्यालीसौड़, विशिष्ट अतिथि सुमन बडोनी सामाजिक कार्यकर्ता, अन्य विशिष्ट अतिथि कमल सिंह चौहान सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर पालिका चिन्यालीसौड़ उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कोहली नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष चिन्यालीसौड़, विशिष्ट अतिथि सुमन बडोनी सामाजिक कार्यकर्ता, अन्य विशिष्ट अतिथि कमल सिंह चौहान सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर पालिका चिन्यालीसौड़ अतिथियों, प्रभारी प्राचार्य डॉ खुशपाल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्णा डबराल ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रही कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्णा डबराल ने सभी का स्वागत किया एवं सात दिवसीय शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह शिविर 4 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित किया जाएगा और जिसमें स्वयंसेवी विभिन्न प्रकार के सामाजिक क्रियाकलापों में सम्मिलित होंगे।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० खुशपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया एवं सभी स्वयंसेवियों को आज से शुरू होने वाले सात दिवसीय शिविर की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने स्वयंसेवियों से अपेक्षा व्यक्त की कि आने वाले सात दिनों में वह अनुशासन एवं समर्पण के भाव को धारण करके देश के जिम्मेदार नागरिक बनने की कला सीखेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कोहली ने जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने कर्तव्यों का पालन करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि अपने विद्यार्थी काल में ही जो गुण हम स्वयं में विकसित कर लेते हैं वही हमारे आगे आने वाले उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं।विशिष्ट अतिथि सुमन बडोनी ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थी स्वयं सेवी बन जाते हैं और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का उन्हें बोध हो जाता है जिससे कि आने वाले समय में वह एक आदर्श नागरिक बन पाते हैं।
सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की जानकारी दी और साथ ही उन्होंने बताया कि नगरपालिका चिन्यालीसौड़ किस तरह से स्थानीय क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में प्रयास कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिविर के दौरान जो भी स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं उनमें वह अपने विभाग के द्वारा संपूर्ण सहयोग प्रदान करवाएंगे। साथ ही उन्होंने स्वयंसेवियों के लिए स्वच्छता किट के अंतर्गत मास्क तथा दस्ताने भी उपलब्ध करवाए।इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, सामूहिक लोक गीत एवं लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर डॉ विनीत कुमार, डॉ यशवंत सिंह, डॉ0 सुगंधा वर्मा, डॉ भूपेश चंद्र पंत, आराधना राठौड़, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ निशी दुबे, श्रीमती नेहा बिष्ट, आलोक बिजलवाण, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, श्री स्वर्ण सिंह, मदन सिंह, अमीर सिंह एवं बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *