जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व में पुरोला विधानसभा से भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे अमृत नागर का निधन हो गया है!नागर के निधन से क्षेत्र में शोक छा गया है!नागर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे!उनके निधन पर पुरोला विधायक दुर्गेशवर लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा, पूर्व विधायक मालचंद, राजेश जुवाठा सहित राजनीतिक दलों के सदस्यों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शोक ब्यक्त किया है!अमृत नागर 2007 में पुरोला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भी रहे थे, जबकि उन्होंने भाजपा प्रदेश मंत्री सहित संघठन में अनेक दायित्व भी संभाले!अमृत नागर मोरी ब्लॉक के आराकोट बंगान के रहने वाले थे!