उत्तराखंड Express ब्यूरो
कर्णप्रयाग/चमोली
डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कर्णप्रयाग में बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और उत्तराखंड उच्च शिक्षा की गौरव योजना के तहत वित्तीय साक्षरता पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, डॉ. अखिलेश कुकरेती द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के पहले दिन में डॉ. दीप सिंह और डॉ. तरुण कुमार के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के तीनों संकायों के 80 से अधिक छात्रों ने ‘प्रोजेक्ट गौरव’ में प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गौरव पटेल (प्रशिक्षक-सेबी) ने छात्र-छात्राओं को बैंकिंग, बीमा, वित्तीय सेवाएं, वित्तीय बाजार और एंटी मनी लॉन्ड्रिंग के विषय पर व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता केवल आर्थिक सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि सही निवेश निर्णय लेने और वित्तीय जोखिमों से बचने के लिए भी आवश्यक है।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, अखिलेश कुकरेती ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को वित्तीय साक्षरता के क्षेत्र में एक ठोस समझ देने में मदद करेंगे।
प्रोजेक्ट गौरव समिति के नोडल अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र रतूड़ी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्र अपनी वित्तीय समझ को मजबूत कर सकेंगे, जो उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में लाभकारी होगा।
कार्यक्रम का संचालन बी.एस.सी. की छात्रा आंचल ने किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ.रविंद्र कुमार, डॉ. हिना नौटियाल, डॉ.भरत बैरवान, डॉ. शालिनी सैनी व महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एम. एस. कंडारी, डॉ. भालचंद्र , डॉ. आर सी भट्ट भट्ट, डॉ. इंद्रेश कुमार पांडे, डॉ. हरीश बहुगुणा, डॉ. मदन लाल , डॉ. नरेंद्र पंघाल, डॉ. कीर्ति राम डंगवाल, डॉ. विनोद चंद्र मौजूद रहे ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो उन्हें वित्तीय योजनाओं और बाजार के बारे में महत्वपूर्ण ज्ञान प्रदान करेगा।