उत्तरकाशी : युवाओं के लिए प्रेरणा बने फते पर्वत क्षेत्र के संदीप, अधिकारी बन उत्तराखंड सचिवालय में देंगे सेवा

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

मोरी/उत्तरकाशी

दूरस्थ क्षेत्र हिमाचल उत्तराखंड की सीमा पर बसे गांव खन्यासणी
फते_पर्वत (उत्तरकाशी) से पहले अधिकारी बने संदीप चौहान अब उत्तराखंड सचिवालय में निभाएंगे अहम जिम्मेदारी, विगत देर शाम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया जिसमें संदीप ने संपूर्ण उत्तराखंड में 27वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की!वही गत दिनों ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कनिष्क सहायक के पद का भी रिजल्ट घोषित किया जिसमें संदीप का भी उस परीक्षा में चयन हुआ है,संदीप अपने दृढ़ संकल्प संघर्ष और समर्पण से उत्तराखंड प्रशासनिक सेवा में समीक्षा अधिकारी पद पर सिर्फ 21 वर्ष की छोटी आयु में सफलता प्राप्त करने वाले अपने क्षेत्र ब्लॉक से पहले अधिकारी बन गए है,

संदीप चौहान सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता बहतर सिंह चौहान माता जुवेद्री देवी घर पर कृषि कार्य एवं भेड़ बकरी पालन करते है संदीप अपने घर पर भाइयों में सबसे छोटे हैं उनके बड़े भाई विजयपाल चौहान पशु विभाग विभाग उत्तराखंड में कार्यरत है, प्रारंभिक शिक्षा घर से 20 किलोमीटर दूर नेटवाड़ में की इसके उपरांत उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई संपन्न की उन्हें बचपन से भारतीय सेवा में जाने का जुनून था जिसके लिए भरपूर प्रयास किए दौड़ पूरी भी पूरी कर ली थी लेकिन दोबारा शारीरिक दक्षता माफ_जोख में में चयन नहीं हो सका , उन्होंने हार नहीं मानी और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत डेढ़ साल में दोनों अयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली, संदीप इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हैं उनका मानना है कि मेरा परिवार माता-पिता भाई बहन मेरी छोटी बड़ी सफलता_ असफलता में हमेशा साथ खड़े रहे हैं ,उनकी इस सफलता से संपूर्ण गांव क्षेत्र खत वासी ख़ुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं!(साभार -कार्तिक पँवार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *