यमुनोत्री -बड़कोट मोटर मालिक,टैक्सी एसोशिएशन के दीपक चौहान अध्यक्ष व अनिल आर्य बने सचिव

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बड़कोट/उत्तरकाशी

यमुनोत्री -बड़कोट मोटर मालिक टैक्सी एसोसिएशन की नई कार्यकारणी का सोमवार को विधिवत गठन हुआ!जिसमें सभी को निर्विरोध मनोनीत किया गया!एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर दीपक चौहान को मनोनीत किया गया! निर्वतमान अध्यक्ष विपिन जयाडा ने नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक चौहान को माला पहनाकर बधाई व शुभकामनायें दी।

नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नरवीर सिंह, सचिव अनिल आर्य,कोषाध्यक्ष दिनेश पंवार, सहसचिव सुभाष कुमार, संरक्षक रमेश दास तथा कार्यकारणी सदस्य अवतार बिष्ट, प्रदीप रावत, शशिमोहन रावत, शिवराज सिंह, जमुना भाई, रामराज राणा आदि नियुक्त किये गये।बड़कोट टैक्सी एसोसिएशन कार्यालय में विधिवत गठन सभी टैक्सी चालकों की उपस्थिति में हुई है जिसमें सभी सदस्यों को मालाएं पहना कर बधाई दी गई।सामाजिक युवा कार्यकर्ता महावीर पँवार ने नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनायें दी!

इस अवसर पर टैक्सी एसोसिएशन कार्यालय में रविन्द्र रावत , भगत सिंह रावत , महादेव बिष्ट , विजय रावत , मैडी चौहान, धर्मेंद्र राणा, आदित्य रावत, समस्त चालक भाई, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख प्रकाश असवाल , महाबीर पंवार माही , सोबत रावत पूर्व प्रधान आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *