उत्तरकाशी : विभिन्न विकासात्मक कार्यों की प्रगति को लेकर सीडीओ ने ली समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा,नौगांव/उत्तरकाशी

जनपद के विभिन्न विकास खंड नौगांव, पुरोला व मोरी में विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर आज नौगांव ब्लाक सभागार कक्ष में विभिन्न विकासत्मक कार्यों की प्रगति को लेकर मुख्य विकास अधिकारी एस०एल० सेमवाल ने समीक्षा बैठक की l

बैठक में उन्होंने उपस्थित खंड विकास अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को चालू निर्माण सबंधी कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये l

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आवास विहीन लाभार्थियों को मानक के अनुरूप आवास प्रदान हो, प्राथमिकता के आधार पर आवास सर्वे का सही चयन किया जाना व ग्रामीण ईकाईयों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में ग्राम विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है l उन्होंने इस सबंध में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के साथ लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिये l

तत्पश्चात उन्होंने प्रत्येक विकास खंड के विकास कार्यों की पीपीटी के माध्यम से बिन्दुवार गहन समीक्षा की l कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में आत्मनिर्भर व आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिये गाय पालन, बकरी पालन, कुक्कुट पालन, मत्स्य पालन, सब्जी उत्पादन आदि कार्यों में ऋण मुहैया करा रही है l सरकार का उद्देश्य है कि गरीब परिवार गरीबी से बाहर निकल कर आय सृजन की ओर अग्रसर हो l आजीविका गतिविधियों को विस्तारित करने के साथ हम लोगों का कर्तव्य है कि जिस उद्देश्य के लिये हमें ऋण प्राप्त हुआ है, हमें आत्मनिर्भरता के अवसरों में उसे विस्तारित करना चाहिए l

उन्होंने परियोजना प्रबंधक रीप व खंड विकास अधिकारियों को कहा कि ऐसी सम्भावनाओं को तलाशने के भरसक प्रयास करें l जिससे ग्राम संगठन स्तर पर स्वयं सहायता समूह सक्रियता से विस्तारित हो, बैठक में स्वयं सहायता समूह महिलाओं द्वारा जो भी समस्याएं बताई गयी है, सयुंक्त रूप से उस क्षेत्र का निरीक्षण कर नियमानुसार समस्याएं निराकरण की ओर केन्द्रित की जायें lस्थानीय उत्पादों की पैकेजिंग व ग्रेडिंग आधुनिक रूप से की जायें, ताकि उत्पादों को बाजार में विशेष पहचान मिले ओर उत्पादों की मांग अधिक बढ़े, ऐसे कार्यों को प्रभावी से क्रियान्वित करने के निर्देश उन्होंने ब्लाक मिशन मैनेजरों को दिये l स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न आजीविका के क्षेत्रों यथा मशरूम उत्पादन, डेरी विकास, फूलों की खेती, जैम, चटनी, आचार आदि में हिमाचल (सोलन) में प्रशिक्षण प्रदान कराने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये l

उन्होंने यूसीसी विवाह पंजीकरण को लेकर भी सभी खंड विकास अधिकारियों को पात्र नागरिकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण अनिवार्य रूप से शिविरों के माध्यम से करने को कहा l

समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक अजय सिंह, सहायक परिजोजना निदेशक रमेश चंद्र, खंड विकास अधिकारी मोरी राजेंद्र प्रसाद जोशी, पुरोला सुरेश चौहान, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय सहित विभिन्न क्षेत्रों के ग्राम विकास अधिकारी व ब्लाक मिशन मैनेजर उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *