जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चिन्यालीसौड़ बड़ेथी में आज स्थानीय उत्पादों के संवर्धन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी एस० एल० सेमवाल ने प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ किया l
उन्होंने कहा कि जय मां कुटेटी स्वयं सहायता समूह कामदां द्वारा संचालित यूनिट में स्थानीय उत्पादों से जैम, चटनी, चिप्स, पापड़, टमाटर सोस आदि निर्मित किया जायेगा l महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर केन्द्रित हो यह प्रयास निरन्तर जारी है l प्रोसेसिंग यूनिट से जहां स्वरोजगार के संसाधनों का विस्तार हो रहा है ,वहीं महिलाओं को उनके क्षेत्र में आजीविका गतिविधियों की ओर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है l तत्पश्चात उन्होंने बड़ेथी में चारधाम यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व पहाड़ी आउटलेट केन्द्रों के संचालन किये जाने को लेकर भूमि चयन का अवलोकन किया l वहीं नालूपानी में हिमउत्थान सोसाइटी के वित्तीय सहयोग से आउटलेट केन्द्र व पहाड़ी गढ़भोज रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया lनिरीक्षण के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक मिशन मैनेजर को निर्देशित किया कि यात्रा से पूर्व यात्रा पड़ावों पर आजीविका गतिविधियों को बढ़ाने के लिये समय रहते सभी अवश्य व्यवस्थाएं चाक- चौबंध कर ली जायें lसर्व शक्ति मॉडल सीएलएफ (कलस्टर लेवल फेडरेशन) के अंन्तर्गत मरगांव के समीप 11 स्वयं सहायता समूह के साझा प्रयास से आम के बगीचे का भी मुख्य विकास अधिकारी ने जायजा लिया l बगीचे में पानी आदि आवश्यक सुविधाओं को मनरेगा योजना से सुचारू करने को लेकर समूह की महिलाओं को उन्होंने आश्वस्त किया l
बगीचे के आस – पास खाली भूमि का उपयोग बागवानी आदि आजीविका कार्यों के लिये किये जाने को लेकर समूहों को उन्होंने प्रोत्साहित किया lइस दौरान परियोजना निदेशक अजय सिंह, डीडीएम नाबार्ड गुरविंदर आहूजा, ब्लाॅक मिशन मैनेजर भूपेंद्र सिंह रावत, सीएलएफ अध्यक्ष अनिता देवी आदि मौजूद रहे l