नोडल अधिकारीयों के प्रशिक्षण को महाविद्यालय में रेडक्रॉस कार्यशाला आयोजित

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

कर्णप्रयाग/चमोली

डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में मंगलवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में रेडक्रॉस सोसायटी उत्तराखंड की ओर से मास्टर ट्रेनर और एवरेस्ट विजेता मनीष कसमियाल तथा मुंशी चौम्वाल ने सीपीआर और रेडक्रॉस की पंजीकरण, आदि जानकारियां से चमोली जनपद के समस्त महाविद्यालयों के रेडक्रॉस नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस कार्यशाला में जनपद चमोली के रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश डोभाल तथा सचिव सुरेंद्र सिंह रावत भी शामिल रहे। अध्यक्ष डोभाल ने बताया कि आगामी यात्रा सीजन और फायर सीजन में आपदा की दृष्टि से जनपद चमोली बहुत ही संवेदनशील है। रेडक्रॉस सोसाइटी को आपदा की दृष्टि से 24 घंटे सहायता के लिए तैयार रहना चाहिए। कार्यशाला में जनपद चमोली उच्च शिक्षा के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ.वी.एन. खाली ने बताया कि सच्ची सेवा मानवता की सेवा है और यही रेडक्रॉस का मूल उद्देश्य है। प्रशिक्षण में कर्णप्रयाग, गोपेश्वर, विधि कॉलेज गोपेश्वर, महाविद्यालय तलवाडी, महाविद्यालय नंदासैंण महाविद्यालय नागनाथ पोखरी, महाविद्यालय जोशीमठ, महाविद्यालय नंदानगर, नारायणबगड़ आदि के रेड क्रॉस नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। इसके अलावा कर्णप्रयाग महाविद्यालय की रेड क्रॉस सोसाइटी के छात्र-छात्राएं और डॉ. मदन शर्मा, डॉ. कमल किशोर द्विवेदी, डॉ. हरीश बहुगुणा उपस्थित रहे। कार्यशाला में मंच का संचालन कर्णप्रयाग के नोडल अधिकारी डा.कीर्तिराम डंगवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *