जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी नगर क्षेत्र व आसपास के इलाकों में सामाजिक कार्यकर्ता व पवित्र लीला वाटिका के अजय बडोला पिछले कई सालों से सरकारी स्कूलों में गरीब व निर्धन बच्चों को कॉपीयां बांटकर उनको पढ़ाई लिखाई के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे हैँ!माह अप्रैल में नये शिक्षा सत्र शुरू होता है निर्धन गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री की बहुत जरूरत पड़ती है विगत दस सालों से अपने दुकान पर मिट्टी का गुलक धर्म घट की स्थापना के माध्यम से अपने ग्राहकों से सहयोग ले कर निर्धन बच्चों की मदद करते हैं अजय प्ररकाश बडोला समाजिक कार्यकर्ता प्रबनधक पवित्रा लीला बाल वाटिका जोशियाडा उत्तर काशी! हर साल सरकारी स्कूल में जा कर बच्चो को कापीया वितरण कर रहे हैं, बच्चों को जब तक सरकारी पुस्तक मिलती है उस से पहले उन को शिक्षण सामग्री वितरित कर रहे हैं!इस निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरित में इस बार उनका सहयोग दिल्ली के इंजनियर बिनोद चन्द रावत, देहरादून से गजेन्द्र कुठारी, संदीप शास्त्री ने भी बच्चों के बीच लिए शिक्षण सामग्री भेजी है इस अभियान को जन अभियान बनाने के लिए अजय बडोला ने समाज के हर व्यक्ति को एक दो कापी मां सरस्वती के मन्दिर में जा कर दान करने की अपील की है, अजय बडोला का कहना है कि जिस स्कूल में आप पढ़ें उस में जा कर साल भर में एक बार शिक्षण सामग्री वितरित करे तो बेटी पढ़ाओ योजना भी सफल हो सकती है!समाज के हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है इस के लिए आम जन मानस को भी स्वयं सहयोग करना चाहिए। साथ ही घरों में रखी पुराने बैग,कापीया कबाडियों को बेचने से अच्छा है निर्धन बच्चों को दी जाय!