जयप्रकाश बहुगुणा
चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी
बादसी वन अनुभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम मली बधाड़गांव में गुलदार की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय का माहौल है। गुलदार को गांव के आसपास देखे जाने की सूचना के बाद वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि गश्त को तेज कर दिया है। विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
धरासू के वन क्षेत्राधिकारी जगमोहन गंगाड़ी ने बताया कि विभाग की टीम प्रतिदिन रात के समय गांव व आसपास के क्षेत्रों में गश्त कर रही है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। ग्रामीणों को अपने पालतू पशुओं को रात में खुले में न छोड़ने, उन्हें सुरक्षित गौशालाओं में रखने और घरों के चारों ओर पर्याप्त रोशनी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
वन विभाग की सक्रियता के तहत ग्रामीणों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में वन दरोगा अब्बल सिंह रावत, वन दरोगा केदार सिंह कलूड़ा, वन आरक्षी शैलेन्द्र सिंह, नीरज बिष्ट, चौकीदार जीत सिंह पंवार, फायर वाचर मान सिंह व शोबन सिंह, तथा वनीकरण चौकीदार सरोज लाल (धरासू वन राजि, उत्तरकाशी वन प्रभाग) शामिल रहे।वन विभाग की तत्परता से ग्रामीणों को राहत की उम्मीद है। विभाग की सतर्क निगरानी से किसी भी संभावित दुर्घटना को टालने के प्रयास किए जा रहे हैं।