जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
गुरुवार को बड़कोट में तिलाडी़ मोटर मार्ग पर स्थित पेयजल पम्पिंग योजना का मुख्य विकास अधिकारी एस० एल०सेमवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया!
पम्पिंग योजना में निर्माणाधीन कार्यों को समय से पूर्ण करने को लेकर उन्होंने जल संस्थान अधिशासी अभियंता बड़कोट को निर्देशित किया! पेयजल टैंक में साफ- सफाई व आबादी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नियमित शुद्धता के साथ बनी रहने के निर्देश दिये!
वहीं बड़कोट में वन विभाग गेस्ट हाउस निकट निर्माणाधीन पेयजल टैंको का भी मुख्य विकास अधिकारी ने जायजा लिया l टैंको के निमार्ण में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने उन्होंने को कहा l योजना अंतर्गत गतिमान पेयजल लाइनों के कार्यों को भी प्राथमिकता से क्रियान्वित करने के निर्देश!! अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दिये!
इस दौरान उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी व अधिशासी अभियंता बड़कोट जल संस्थान देवराज तोमर मौजूद रहे!