जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी/उत्तरकाशी
मोरी निवासी एक व्यक्ति द्वारा कल 12.04.2025 को थाना मोरी पर आकर अपने वाहन UK 07TC 1704(महिन्द्रा मैक्स) के रात्रि में मोरी, जिला सहकारी बैंक के पास से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी, तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा *अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत चोरी का अभियोग दर्ज* किया गया।
प्रकरण *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा पुलिस अधिकारियो को चोरी के त्वरित खुलासे तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये।
*पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष मोरी, रणवीर सिंह चौहान* के नेतृत्व में *थाना मोरी पुलिस की टीम द्वारा चोरी के उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर पतारसी-सुरागरसी व सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुये मात्र 5-6 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा कर वाहन चोरी करने वाले युवक साहिल(18 वर्ष) को कल सांय को आराकोट, सनेल-कुड्डू मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी किया गया उक्त वाहन(मैक्स) बरामद किया गया।* मामले में *धारा 317(2) की बढोतरी* की गयी है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी टटोली जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* साहिल पुत्र अर्जुन चन्द निवासी मल्याण, थाना ढलो, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 18 वर्ष।
*बरामदगी-* वाहन संख्याः UK 07TC 1704(महिन्द्रा मैक्स)
*पुलिस टीमः में थानाधायक्ष मोरी श्री रणवीर सिंह चौहान
2- अ0उ0नि0 भगत राम नौटियाल
3- कानि0 अनिल तोमर
4- कानि0 गणेश राणा
5- कानि0 नितिन बिजल्वाण
6- कानि0 आदित्य
7- कानि0 महिदेव सिंह शामिल रहे!