जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव/देहरादून
देहरादून में कनिष्ठ अभियन्ता (पंचायत) संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई।जिसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकचारिणी का गठन किया गया। जिसमें जल्द से जल्द संगठन का पंजीकरण करने का निर्णय लिया गया ।
नवीन कार्यकारणी में नैनीताल से पंकज पांडे संरक्षक, टिहरी से प्रदेश अध्यक्ष आशीष कंडारी, नैनीताल कुमाऊं से धीरेंद्र चौहान व पौड़ी गढ़वाल से रजत चौहान उपाध्यक्ष, देहरादून से प्रदीप सिंह रावत महासचिव तथा रवि नौटियाल सहसचिव, चमोली गढ़वाल से राहुल लडोला तथा कुमाऊं अल्मोड़ा से असंतोष सती कोषाध्यक्ष, टिहरी गढ़वाल से मीडिया प्रभारी प्रीतम रावत तथा उत्तरकाशी श्रेय रमोला, तथा कुमाऊं पिथोरागढ़ से विपिन रावत तथा नैनीताल से मोहित को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा गढ़वाल रुद्रप्रयाग से अंकित उनियाल, उधम सिंह नगर कुमाऊं से शिखर ओझा, हरिद्वार से मनोज तिवारी तथा टहरी से राजपाल को प्रदेश प्रवक्ता निर्विरोध चुना गया । नव निर्वाचित संगठन पदाधिकारियों ने संगठन हित में कार्य करने की बात कही तथा सभी ने सरकार से नियमितीकरण की भी मांग उठाई।