जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने आज शुक्रवार को विकासखण्ड डुंडा के ठाकुर किशन सिंह राजकीय इंटर कॉलेज थाती धनारी में आयोजित “महिला सम्मान” समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जहाँ विधायक ने महिला मंगल दलों को विधायक निधि से सामूहिक उपयोग की सामग्री वितरित की!कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि चुनाव के समय मुझे मातृ-शक्तियों का अपार जनसमर्थन और आशीर्वाद मिला था जिसके पश्चात मैंने मातृ-शक्तियों के सम्मान हेतु प्रत्येक गांव की महिला मंगल दलों को अपनी विधायक निधि से एक- एक लाख रुपए देने की घोषणा की थी। जिसमें कई गांव की महिलाओं ने मुझे सार्वजनिक रास्ते निर्माण, मन्दिर सौंदर्यीकरण, घेरबाढ़ आदि के प्रस्ताव दिए थे, जो मैंने तत्काल उन्हें दे दिया था, लेकिन कई गांव की महिलाओं ने मुझे बर्तन आदि सामानों के प्रस्ताव दिए थे, जिसमें उनके पहले समायोजन न होने के कारण स्वीकृत धनराशि रुक गयी थी, जो अब जाकर पुरी हो पायी।
जिसमें आज 17 गांव की महिला मंगल दल ग्रामसभा कोटि_भाटगांव,बगसारी,भालसी,पुजार_गांव ,कोटि_धनारी ,दडमाली,चिलमुड़_गांव,बग्याल_गांव,फोल्ड_संताण_गांव,फोल्ड_माज्यगांव, मंजकोट, बमण_गांव, पंचाण_गांव,दिक्कथोल ,गवांणा ,चकोन, ढुंगाल_गांव की महिला मंगल दलों को बर्तन इत्यादि सामान वितरित कर उन्हें सम्मानित किया।
विधायक ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिनके आशीर्वाद से मुझे और अधिक काम करने की शक्ति मिलती है, वे मातृ शक्ति ही है!