उत्तरकाशी: देर रात को आग लगने से रसोईघर व कुठार सामान सहित हुए खाक

 

जयप्रकाश बहुगुणा

मोरी/उत्तरकाशी

विकासखंड मोरी के ग्राम खन्यासणी में शुक्रवार देर रात को आग लगने से एक किचन व कुठार सामान सहित खाक हो गये है!जिला आपात परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को त्रेपन सिंह पुत्र रामसुख के किचन व कुठार में अचानक आग लग गईं, जिससे वहां रखा सामान व खाद्य सामग्री जलकर नष्ट हो गईं!आग पर रात को ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बुझा दिया गया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *