जयप्रकाश बहुगुणा
देहरादून
हरवंश कपूर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नए छात्राओं के प्रवेश के लिए मनाया जाने वाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हो गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत रहे कैंट विधायक श्रीमती सरिता कपूर उपस्थित रही। मुख्य अतिथि ने नव प्रवेशित बालिकाओं को सम्मान पत्र देकर उनको शुभकामनाएं दी।
छात्राओं ने आत्म सुरक्षा कौशल का शानदार प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को छात्राओं के उन्नत कौशल प्रदर्शन पर उनको बधाई दी। दूसरी ओर प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती पेटवाल द्वारा बताया गया कि छात्र छात्राओं का इस बार का परीक्षाफल संतोषजनक रहा। प्रभारी प्रधानाचार्य ने छात्राओं के प्रवेश के लिए उनको शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।इस अवसर पर सुमित पांडे,संजय गुप्ता,श्रीमती दीपशिखा,मानसी,रीना, भारती,सुदेशना,श्रीमती सेमवाल आदि उपस्थित रहे।