जयप्रकाश बहुगुणा
चिन्यालीसौड़
विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को बढ़ेती धरासू के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व राजकीय इंटर कॉलेज में संयुक्त रूप से प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विजय बडोनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल व खंड शिक्षा अधिकारी जीएस नेगी ने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से संवाद स्थापित कर सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रवेश उत्सव की पहल का सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है और अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिला रहे हैं। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों और भौतिक संसाधनों की कमी है, उसकी शीघ्र पूर्ति की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी कोटियाल ने शिक्षकों और प्रधानाचार्य से बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने और अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई को लेकर सतर्क रहने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नव प्रवेशी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए और उन्हें राज्य सरकार की शैक्षिक योजनाओं की जानकारी भी दी। इसके अलावा, विद्यालय विकास योजना के अंतर्गत नामांकन वृद्धि पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर डाइट के प्रवक्ता एस मिश्रा,बिजेंदर पवार आदि मौजूद रहे।