उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा के लिए पुलिस की तैयारियां हुई पूरी,ड्यूटी पर नियुक्त फोर्स को डीएम-एसपी ने किया ब्रीफ

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

चारधाम यात्रा के सरल, सुगम एवं सुरक्षित संचालन हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा तैयारियां व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पूरे कर दिये गये हैं, यात्रा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ0 मेहरबान सिंह बिष्ट एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में ब्रीफ कर यात्रा के सरल एवं सुगम संचालन हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।
फोर्स को ब्रीफ करते हुये जिलाधिकारी डॉ0 मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया कि 30 अप्रैल 2025 को श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के कपटोद्घाटन के साथ ही चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो जा रही है, किन्तु पुलिस प्रशासन की ड्यूटियां यात्रा से पूर्व कल से ही शुरु हो जायेंगी। हम सभी को अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ-साथ स्मार्ट तरीके से सम्पादित करना बेहद जरुरी है। श्रद्धालुओं को सरल यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता है, किसी भी बैरियर प्वाईंट पर श्रद्धालुओं को अनावश्यक तौर पर न रोका जाए, जरुरी ऐतिहात/नॉम्स हेतु कम से कम समय के लिए ही श्रद्धालुओं को रोका जाए। इस दौरान उनके द्वारा गत यात्रा अनुभवों को साझा करते हुये यातायात मैनेजमेंट तथा क्राउड मैनेजमेंट के जरुरी निर्देश दिये गये, यमुनोत्री पैदल मार्ग पर निर्धारित संख्या मे घोडे-खच्चर व डण्डी-कण्डी के रोटेशन तथा वन वे सिस्टम प्रभावी तरीके से लागू करने हेतु बताया गया। दोबाटा तथा हीना पंजीकरण केन्द्रों पर सभी कर्मियों को चुस्त रहकर ड्यूटी करने तथा श्रद्धालुओं के पंजीकरण, मेडिकल आदि की प्रक्रिया को कम-से कम समय में पूरा करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा जवानों को ब्रीफ करते हुये बताया गया कि अपनी ड्यूटी तथा ड्यूटी स्थल को भलि-भांति समझने के साथ ड्यूटी स्थल के आस-पास के क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी तथा महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर की जानकारी रखने के निर्देश दिये गये। सभी को साफ-सुथरी वर्दी, अच्छा टर्न आउट रखने के साथ- साथ यात्रियों के विनम्र एवं मृदु व्यवहार रखने की हिदायत दी गयी। उनके द्वारा जनपद उत्तरकाशी में स्थित श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम को एक-दूसरे से इंटर कनेक्टेड बताते हुये प्रत्येक ड्यूटी स्थल को महत्वपूर्ण बताया गया, उनके द्वारा बताया गया कि किसी एक प्वाईंट पर ड्यूटी में शिथिलता पूरे यातायात/यात्रा प्लान को प्रभावित कर सकता है, इसीलिए सभी लोग संजीदगी व मनोयोग के साथ ड्यूटी करेंगे। नैरो पैचेज पर तैनात की गयी मोबाईल ड्यूटियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है जो जाम तथा यातायात दबाव की स्थिति में तुरन्त रिस्पाँस करेंगी, यह ड्यूटियां लगातार भ्रमण पर रहेंगी संकरे/नैरो पैचेज पर इस बार वन-वे की व्यवस्था सिर्फ बडी बसों पर लागू रहेगी। सभी यात्रा से जुडे विभिन्न विभागों के साथ उचित समन्वय बनाते हुये एक टीम वर्क के साथ कार्य करेंगे। यातायात का दबाव बढने पर तुरन्त कंट्रोल रुम व अगले प्वाइंटों पर सूचना प्रेषित करेंगे। उनके द्वारा यात्रा ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता व ड्यूटी में कोताही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिेये गये।गत वर्ष की यात्रा से सबक लेते हुये इस बार अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है, सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा रुट को 02 सुपर जोन, 7 जोन, 26 सैक्टर मे विभक्त किया गया है, जिनमें अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों सहित पुलिस, पीएसी, फायर, एसडीआरएफ, होमगार्ड व पीआरडी के करीब 850 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं।

*ब्रीफिंग के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह द्वारा ब्रीफिंग में उपस्थित अच्चाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उनके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों को धरातल पर उतराने के साथ ही जिलाधिकारी एवं एसपी की भावनाओं के अनुरुप खरे उतरते हुये सरल, सुखद, सुरक्षित व मंगलमय यात्रा सम्पन्न करवाने का विश्वास दिलाया गया।ब्रीफिंग के दौरान उपजिलाधिकारी भटवाडी सुश्री शालिनी नेगी, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस उपाधीक्षक सुशील रावत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *