जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
चारधाम यात्रा के दौरान यातायात दबाव एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने हेतु इस बार श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा रुट पर पुलिस मोबाइल बाइक गस्त करती नजर आएंगी।
चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात दबाव, संवेदनशील तथा नैरो पैचेज पर व्यवस्थित यातायात एवं किसी भी अप्रिय घटना में त्वरित प्रतिवादन हेतु जिलाधिकारी उत्तरकाशी के सौजन्य से उत्तरकाशी पुलिस को 10 मोटरसाइकिल प्राप्त हुयी हैं, जो गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग के दुर्घटना प्रभावी तथा संकरे मार्गों पर लगातार गस्त करेंगी। उक्त मोटरसाइकिलों को शनिवार को जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा रिबन काटकर रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से उत्तरकाशी पुलिस को आवंटित की गयी उक्त मोटरसाईकिल यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाने काफी मददगार साबित होंगी, यह मो0सा0 दुर्घटना प्रभावी/संकरे मार्ग गंगनानी से डबरानी, डबरानी से सुक्की, झाला से हर्षिल, धराली से बैरोघाटी, सिलक्यारा से राड़ी टॉप, राड़ी टॉप से औरछा, बडकोट दोबाटा, पालीगाड़ से स्यानाचट्टी, स्याना से रानाचट्टी, रानाचट्टी से हनुमान चट्टी तथा हनुमान चट्टी से जानकीचट्टी, खरसाली तक लगातार गस्त पर रहेंगी।