उत्तराखंड Express ब्यूरो
अल्मोड़ा
मेडिकल कालेज और नर्सिंग कालेज की संयुक्त पहल पर नर्सिंग कालेज अल्मोड़ा के नर्सिंग छात्र छात्राओं के बीच स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रक्त केंद्र प्रभारी डॉ आशीष जैन ने रक्तदान के लाभ और आवश्यकता पर जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि रक्तदान से हम जरूरत मन्द को जीवन दान दे सकते हैं।शिविर संयोजक और रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड के आजीवन सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता हेम बहुगुणा ने विधार्थियों को रेड क्रॉस के सात सिद्धांतों की जानकारी देते हुए मानवता,निष्पक्षता, तटस्थता,स्वतंत्रता, स्वेच्छिक सेवा, एकता और सार्वभौमिकता का पालन करने के लिए रेडक्रॉस से जुड़ने का आह्वाहन किया।
नर्सिंग कालेज की प्राचार्या आशा गंगोला ने नर्सिंग छात्र छात्राओं को रक्तदान जैसे मानवीय कार्य के द्वारा समाज के सामने सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर डॉ करण सिंह, नर्सिंग अधिकारी नीलम, लैब टेक्नीशियन शुभम पोखरियाल,नर्सिंग कालेज से असिस्टेंट प्रो0 ममता राणा, ट्यूटर निकिता आर्या, नितेश कुमार रहे।कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में मोहित टमटा, शौरभ कुमार, तृप्ति रावत, आदि ने सहयोग किया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में रिया, महिमा, नमिता, दिया, राहुल, यशस्वी, गर्विता, मीमांशा, मेघा रावत, गंगा, स्नेहा, तंजीला, दीक्षा, रिया कोहली, प्रिया रावत, लता पपनै, धारणा गड़िया, निकिता तिवारी, ईशा, प्राची रावत, आशु, निकिता आर्य, वीनू जोशी, अंशिका, दिलप्रीत कौर आदि ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।