जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी/उत्तरकाशी
पुरोला विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मोरी विकासखंड की चौदह ग्राम सभाओं के महिला मंगल दलों को गाँव के सामूहिक आयोजनों में प्रयोग किये जाने वाली सामग्री का वितरण किया!क्षेत्रीय विधायक ने अपनी विधायक निधि से सामग्री (बर्तन आदि)क्रय कर वितरित की!शुक्रवार को विकास खण्ड मोरी के गडूगाड़ पट्टी, मासमोर बंगाण,सिंगतूर के 14 ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दलों को अपनी विधायक निधि से द्वितीय चरण में सामुहिक कार्यक्रमों हेतु सामाग्री का वितरण किया।
जिससे महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला!कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला मंगल दल की पदाधिकारी व अन्य महिलाएं उपस्थित रही!सभी ने पुरोला विधायक के द्वारा की गईं इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।
इस सामाग्री से सामुहिक आयोजनों, धार्मिक अनुष्ठानों एवं विवाह आदि कार्यक्रमों के सम्पादन में सुलभता होगी।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मोरी प्रेम सिंह चौहान , निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष मोरी ईश्वन पंवार , निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष सांकरी दर्शन सिंह रावत , जिला मंत्री जयचंद रावत , व्यापार मंडल अध्यक्ष मोरी महावीर सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चमन रावत , मण्डल महामंत्री सुखदेव सिंह राणा, पूर्व प्रधान देवजानी जयराम चौहान, प्रधान संगठन अध्यक्ष मोरी मनोज चौहान, सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, ग्रामीण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।