सराहनीय : स्टॉप टीयर्स एवं डी.एच.वी. रॉयल हस्कोनिंग द्वारा किया गया कॉलेज में कक्षा कक्षो का जीर्णोद्धार व शौचालय निर्माण

 

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो
टिहरी गढ़वाल

उत्तराखंड के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में समाजसेवी संस्था “स्टॉप टीयर्स” एवं प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी डी.एच.वी. रॉयल हस्कोनिंग द्वारा संयुक्त रूप से एक अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक पहल की गई है।

कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) के अंतर्गत, दोनों संस्थाओं के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज, भाल्लेगाँव, बागवान, टिहरी गढ़वाल में विद्यालय भवन के छह कक्षा कक्षों का व्यापक रूप से जीर्णोद्धार एवं एक शौचालय का नवीन निर्माण सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

इस पुर्ननिर्माण कार्य में कक्षाओं की छत, फर्श, दीवारें, विद्युत व्यवस्था, रंग-रोगन एवं वायरिंग आदि का संपूर्ण नवीनीकरण किया गया। पूर्व में विद्यालय भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में था, जिससे विद्यार्थियों के लिए अध्ययन करना कठिन हो रहा था। अब यह भवन पूरी तरह से नया, सुरक्षित एवं अध्ययन हेतु अनुकूल वातावरण प्रदान कर रहा है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह रावत ने इस पुनीत कार्य के लिए स्टॉप टीयर्स एवं डी.एच.वी. रॉयल हस्कोनिंग दोनों संस्थाओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं उन्हें विद्यालय की ओर से प्रशंसा प्रमाणपत्र भी प्रदान किया। यह कार्य इस बात का प्रमाण है कि जब सामाजिक एवं निजी संस्थाएं एक साथ मिलकर कार्य करती हैं, तो शिक्षा क्षेत्र में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन संभव होता है।

विद्यालय के छात्र-छात्राएँ, अभिभावकगण एवं शिक्षकों ने इस सकारात्मक परिवर्तन पर प्रसन्नता व्यक्त की है तथा दोनों संस्थाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। यह परियोजना शिक्षा क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है।इस अवसर पर विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य विक्रम सिंह रावत, लक्ष्मी दत्त, आनंद सिंह रावत, सुनील रतूड़ी, नरेंद्र सिंह राणा व स्टॉप टीयर्स की ओर से प्रमोद बमराडा, अनुष्का बिष्ट, मनीषा, उत्तम सिंह राणा, कुलदीप सिंह, सलोनी धनाई, पंकज उनियाल, मोहित, देवेंद्र बिष्ट, रेनु कुनियाल गोस्वामी आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *