यात्रा मार्ग पर रोटेशन व्यवस्था नियमानुसार लागू करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दिया मौन धरना

उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो
बड़कोट

यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी में एक दिवसीय मौन धरना देकर विरोध जताया। गुरुवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विजयपाल रावत और महाबीर पंवार माही के संयुक्त नेतृत्व में जानकीचट्टी में स्व श्री राजेन्द्र सिंह रावत स्मारक मूर्ति के पास मौन धरना दिया तथा शासन, प्रशासन और जिला पंचायत से यात्रा मार्ग पर मजदूरों की रोटेशन व्यवस्था को प्रभावी ढंग से नियमानुसार लागू करने की मांग की। मौन धरने का मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अरविंद रावत ने भी अपना समर्थन दिया है।

उन्होंने मांग की है कि रानाचट्टी में खुली शराब की उपदुकान यमुनोत्री धाम की आस्था और भाव के साथ, राना चट्टी में स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के साथ साथ क्षेत्र में दुष्प्रभाव को देखते हुए जनभावनाओं के हित में तत्काल बंद किया जाय, जानकीचट्टी में घोड़ा खच्चर डंडी कंडी मजदूरों के लिए रोटेशन व्यवस्था संचालन नियमानुसार किया जाए, अवैध शराब, मीट मांस अंडा आदि की बिक्री पर रोक लगाई जाए, जिला पंचायत द्वारा बीमा शुल्क के नाम पर जो 50 रुपए लिए जा रहे हैं उसके एवज में 50 हजार रुपए आर्थिक मुआवजा दिया जाए, यमुनोत्री धाम में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य केदारनाथ धाम की तर्ज पर मजबूती और गुणवत्ता से किए जाय।

इस मौके पर विजयपाल रावत, महाबीर पंवार माही, अरविंद रावत मजदूर संघ अध्यक्ष, गौतम पंवार, दीपक रावत, सुनील सोनी, ऋषभ कुमार, आशीष कुमार कांग्रेस जिला अध्यक्ष, सतपाल राणा, विजय रावत, जगपाल राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *