उत्तरकाशी : बिरजा इंटरमीडियट कॉलेज में हुआ योग शिविर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

जयप्रकाश बहुगुणा

चिन्यालीसौड़

योग दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चमियारी द्वारा बिरजा इंटरमीडिएट कॉलेज चिन्यालीसौड़ में योग शिविर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। योगा भाषण प्रतियोगिता में 12 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें कक्षा 11 की अदिति पैन्यूली ने प्रथम स्थान,कक्षा 12 की प्रियांशी चौहान ने द्वितीया व कक्षा 11 के अंशचंद रमोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को आयोजित योगा पर आधारित कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों,शिक्षकों व छात्रों ने जहां बच्चों को योग के महत्व के बारे में बताया और इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर के बारे में जानकारी दी। वहीं, शिक्षक एवं छात्रों के साथ योगाभ्यास भी किया।इसके तहत बिरजा इंटरमीडिएट कॉलेज में सूर्य नमस्कार एवं विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्राणायामों का अभ्यास किया गया।
प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योग स्वयं एवं समाज के लिए संबंधित विषयों पर योग प्रशिक्षक ने शिक्षक गण एवं छात्र/छात्राओं के समक्ष सेमिनार के माध्यम से जन जागरूकता के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर दत्त घिल्डियाल , डा. विजयराज बिष्ट व डॉ विंनतेस्वरी नौटियाल ने छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। एन एस एस प्रभारी अनिल नौटियाल के द्वारा छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के साथ सफलतापूर्वक योगा अभ्यास कराया गया। वहीं, इसके अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के बीच योग के महत्त्व एवं लाभों को प्रदर्शित करने हेतु निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी एवं चित्रांकन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ विजयराज बिष्ट, डॉ विनतीश्वरी नौटियाल,योग प्रशिक्षक रजनी बिष्ट,सुनील ज़गूरी,अनिल नौटियाल,राजेश केस्टवाल,राहुल,कमलकांत थपलियाल रघुवीर पंवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *