बुजुर्ग महिला से लूट का आरोपी सुनार सहित गिरफ्तार

देहरादून: मार्निग वॉक पर गयी वृद्ध महिला के कान से कुण्डल खींचकर भागे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सुनार के यहां से कुण्डल बरामद कर सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बद्रीश कालोनी निवासी महेश उनियाल ने रायपुर थाना पुलिस को सूचना दी कि 21सितम्बर की प्रातः उसकी वृद्ध मां मार्निंग वाक पर गयी थी, इस दौरान उसकी मां को बातों में उलझाकर एक बदमाश उसके कानो के कुण्डल खींचकर भाग गया था। महेश की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने लगभग 60 से 70 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों की सहायता जाँच पड़ताल से आरोपी की पहचान कर ली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुए रिंग रोड से वृद्ध महिला के कुण्डल लूटने वाले अमन फर्सवाण पुत्र दलबीर सिंह निवासी आदर्श कालोनी रिंग रोड को गिरफ्तार कर लिया है।

कडी पूछताछ करने पर अमन ने बताया कि उसने कुण्डल सुनार को बेच दिये हैं। जिसके बाद पुलिस ने निशानदेही पर स्थानीय बिना वैध कागजातों एवं पूर्ण जानकारी के चोरी का सामान खरीदने पर ज्वैलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है।

ज्वैलर्स ने अपना नाम अजय कुमार पुत्र अमर कुमार शाह निवासी गुर्जरों वाली चौक रायपुर मूल पता ग्राम ताजपुर थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।