Uttrakhand Express https://uttrakhandexpress.com Uttrakhand News Fri, 22 Nov 2024 12:40:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://uttrakhandexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/cropped-utrakhandexpress-news-logo-transperent-32x32.png Uttrakhand Express https://uttrakhandexpress.com 32 32 रोड़वेज और प्राइवेट बस की आमने सामने हुई भिड़ंत, तीन घायल  https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/uttarkashi-661/ https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/uttarkashi-661/#respond Fri, 22 Nov 2024 12:40:54 +0000 https://uttrakhandexpress.com/?p=54324 नौगांव/उत्तरकाशी शुक्रवार को डामटा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लाखामंडल तिराहे के पास बड़कोट से देहरादून जा रही रोडवेज संख्या UK07PA 2489 तथा विकास नगर से बड़कोट जा रही प्राइवेट…

The post रोड़वेज और प्राइवेट बस की आमने सामने हुई भिड़ंत, तीन घायल  appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
नौगांव/उत्तरकाशी

शुक्रवार को डामटा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लाखामंडल तिराहे के पास बड़कोट से देहरादून जा रही रोडवेज संख्या UK07PA 2489 तथा विकास नगर से बड़कोट जा रही प्राइवेट गाड़ी संख्या UK 07PA 3232 की आमने-सामने ड्राइवर साइड पर टक्कर हो गई।

जिसमें प्राइवेट वाहन के चालक निवासी डाकपत्थर कोतवाली विकास नगर को गंभीर चोट आयी तथा बिजी पुत्र हुकम सिंह निवासी चपराटी तहसील पुरोला व गीता चौधरी पुत्री मन बहादुर बड़कोट जिला उत्तरकाशी भी घायल हो गए। उक्त तीनों घायलों को उपचार के लिए नौगांव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। शेष मामूली रूप से चोटिल लोगों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया।

The post रोड़वेज और प्राइवेट बस की आमने सामने हुई भिड़ंत, तीन घायल  appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/uttarkashi-661/feed/ 0
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कंसोला गांव में बाल शोध मेला किया गया आयोजित https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/bal-shodh-mela-in-kansola/ https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/bal-shodh-mela-in-kansola/#respond Thu, 21 Nov 2024 15:04:17 +0000 https://uttrakhandexpress.com/?p=54321 उत्तराखंड एक्सप्रेस बड़कोट/उत्तरकाशी नौगांव विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंसोला में गुरुवार को बाल शोध मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथी बीआरसी बिजेंद्र लाल, सीआरसी सुमेर…

The post रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कंसोला गांव में बाल शोध मेला किया गया आयोजित appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
उत्तराखंड एक्सप्रेस

बड़कोट/उत्तरकाशी

नौगांव विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंसोला में गुरुवार को बाल शोध मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथी बीआरसी बिजेंद्र लाल, सीआरसी सुमेर असवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर बीआरसी बिजेंद्र लाल अपने संबोधन में विधालय की ओर से आयोजित बाल शोध मेले की सराहना कर कहा कि बाल शोध मेला के माध्यम से बच्चों में शिक्षा, आत्म विश्वास में बढ़ावा के साथ और सीखने की ललक बढ़ती है। विधालय प्रभारी प्रधानाध्यापक प्यार चंद, सहायक अध्यापिका सरोज बौरियाण तथा प्रशिक्षू अखिल रमोला सभी का स्वागत कर बाल शोध मेला के उद्देश्य की जानकारी दी। कहा कि शिक्षा में दो ही चीजें जरूरी हैं। पहली शिक्षक को अपनी प्रक्रियाओं पर भरोसा हो और वो बच्चों को पर्याप्त अवसर मुहैया कराएं। दूसरी बच्चों में खुद को जानने को लेकर आत्मविश्वास के साथ ही जो वो नहीं जानते हैं, उसे सीखने की ललक हो। उन्होंने कहा कि बाल शोध मेला बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ाता है। बाल शोध मेले में समुदाय से आए सदस्यों ने बच्चों की समझ और आत्मविश्वास की खूब सराहना की। मेले में बच्चों की ओर से स्टॉल भी लगाए गए । कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा रवांई लोक संस्कृती की शानदार प्रस्तुती दी।

कार्य क्रम से पूर्व सरस्वती बंदना, स्वागत गान मन की बीणा, मेर उत्तराखंड कनू प्यारू न्यारू, उत्तराखण्ड स्वच्छ बनाओ, समेत विधालय के सौरव ने रंवाल्टी कविता राजा की चल्कुणी सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर पांरमपरिक व्यजन बड़ील, ढिढका, बाड़ी, कोद की रोटी, हिंड, भटवाणी, सीड़े, खीर, समेत 12 व्यंजन बना रखे थे। इसके अलावा सेल्फी प्वांईट, टीएलएम, पठन पाठन सामग्री, स्वतंत्र लेखन, भाषा आदि के स्टाल लगाए गये । आंगन बाड़ी कार्यकत्री मुन्नी देवी की ओर से खेल सामग्री स्टाल लगाया गया। बाल शोध मेले में बीआरसी बिजेंद्र लाल, सीआरसी सुमेर असवाल, प्रभारी प्रधानाचार्य प्यार चंद रमोला, सहायक अध्यापिका सरोज बौरियाण, प्रशिक्षु अखिल रमोला, हरीमोहन रावत, प्रकाश सैलानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता देवी, रशमी, संदीप, आंगनवाड़ी मुन्नी देवी समेत कई लोग मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका सरोज बौरियाण ने किया।

The post रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कंसोला गांव में बाल शोध मेला किया गया आयोजित appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/bal-shodh-mela-in-kansola/feed/ 0
उत्तरकाशी : सीडीओ ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित काष्ठ कला ग्रोथ सेंटर का स्थलीय निरिक्षण कर दिए जरूरी निर्देश https://uttrakhandexpress.com/vivid/uttarkashi-660/ https://uttrakhandexpress.com/vivid/uttarkashi-660/#respond Tue, 19 Nov 2024 14:38:46 +0000 https://uttrakhandexpress.com/?p=54317     जयप्रकाश बहुगुणा  पुरोला /उत्तरकाशी आजीविका संवर्धन के अंन्तर्गत काष्ठ कला के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जनपद में ऐसे कार्यों को बढ़ावा व विकसित रूप दिया जाये, जिनसे शिल्पकारों…

The post उत्तरकाशी : सीडीओ ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित काष्ठ कला ग्रोथ सेंटर का स्थलीय निरिक्षण कर दिए जरूरी निर्देश appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

पुरोला /उत्तरकाशी

आजीविका संवर्धन के अंन्तर्गत काष्ठ कला के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जनपद में ऐसे कार्यों को बढ़ावा व विकसित रूप दिया जाये, जिनसे शिल्पकारों को आय सृजन के अवसर प्राप्त हो l

पुरोला विकास खंड के ग्राम पंचायत श्रीकोट में उद्योग विभाग द्वारा संचालित काष्ठ कला ग्रोथ सेंटर का मुख्य विकास अधिकारी एस०एल० सेमवाल ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया l इस दौरान उन्होंने सेन्टर में 02 माह से संचालित की जा रही काष्ठ कला कार्यशाला का भी अवलोकन किया!उन्होंने स्थानीय समूह की महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुये, कहा कि आजीविका के क्षेत्र में ग्राम्य विकास तथा अन्य रेखीय विभागों से सहयोग की दिशा में कार्य क्रियान्वित किये जायेगें l कार्यशाला में शिल्पकारों द्वारा निर्मित लकड़ी के टेबल, कुर्सी, चाय ट्रेरे, आदि आधुनिक क्रिया – कलापों की सराहना करते हुये, मुख्य विकास अधिकारी ने शिल्पकारों का उत्साहवर्धन किया l
उन्होंने मडुआ, चौलाई, लाल धान आदि अन्य स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग व पैकेजिंग कार्यों को आधुनिक रूप दिये जाने के संबंध में परियोजना प्रबंधक रीप को जरूरी दिशा-निर्देश दिये l उन्होंने कहा कि आजीविका के जरीये जनपद के सीमावर्ती इलाकों के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों की अपार सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये अधिक से अधिक महिलाओं को लखपति दीदीयों की श्रेणी में लाये जाने के भरसक प्रयास किये जायें l
तत्पश्चात उन्होंने घिवरा में विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर में रिंगाल द्वारा निर्मित विभिन्न उपकरणों के साथ स्थानीय उत्पादों का निरीक्षण किया l सेन्टर में स्थापित मशीनों के संचालन को उपयोगी रूप क्रियान्वित करने के आवश्यक निर्देश दिये l

इस मौके पर जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, खंड विकास अधिकारी पुरोला, महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, ग्राम प्रधान श्रीकोट धीरपाल सरियाल आदि उपस्थित रहे l
————————————–

The post उत्तरकाशी : सीडीओ ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित काष्ठ कला ग्रोथ सेंटर का स्थलीय निरिक्षण कर दिए जरूरी निर्देश appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
https://uttrakhandexpress.com/vivid/uttarkashi-660/feed/ 0
*हैंडी क्राफ्ट पर आधारित उद्यमिता कौशल कार्यक्रम का शुभारंभ,पीरूल और बिच्छूघास के स्वरोजगार से महिलाएं पलायन को मात देंगी* https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/almora-20/ https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/almora-20/#respond Tue, 19 Nov 2024 13:13:14 +0000 https://uttrakhandexpress.com/?p=54313 उत्तराखंड Express ब्यूरो  बग्वाली पोखर /अल्मोड़ा जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा के सौजन्य से राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यावसाय विकास संस्थान (निष्बड)क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा बग्वालीपोखर में स्थानीय महिलाओं हेतु हैंडीक्राफ्ट…

The post *हैंडी क्राफ्ट पर आधारित उद्यमिता कौशल कार्यक्रम का शुभारंभ,पीरूल और बिच्छूघास के स्वरोजगार से महिलाएं पलायन को मात देंगी* appeared first on Uttrakhand Express.

]]>

उत्तराखंड Express ब्यूरो 

बग्वाली पोखर /अल्मोड़ा

जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा के सौजन्य से राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यावसाय विकास संस्थान (निष्बड)क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा बग्वालीपोखर में स्थानीय महिलाओं हेतु हैंडीक्राफ्ट उत्पादों पर आधारित तीन साप्ताहिक उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबन्धक रोहित पंत ने निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को स्थानीय रेशों तथा पत्तियों जैसे पीरूल, हेंप, बिच्छू घास इत्यादि पर आधारित हस्तशिल्प से आजीविका हेतु प्रेरित किया और जिला उद्योग केंद्र द्वारा दी जा रही माइक्रो फाइनेंस योजनाओं की जानकारी दी।
निष्बड के वरिष्ठ परामर्शदाता राकेश पैन्यूली ने उद्यम एवं उद्यमिता की आवश्यकता पर बल दिया और इसे पलायन रोकने का सशक्त माध्यम बताया।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु मास्टर ट्रेनर प्रियंका बहुगुणा ने प्रतिभागियों को समय प्रबंधन एवं आत्मनिर्भरता के टिप्स प्रदान किए एवं सरकार द्वारा प्रदत्त निःशुल्क प्रशिक्षण का शत प्रतिशत लाभ उठाने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर किरण चौधरी, आरती शाह, रोहित, भगवती गोस्वामी , दीपा, रजनी, तनुजा, बिमला, आदि उपस्थित रहे।

The post *हैंडी क्राफ्ट पर आधारित उद्यमिता कौशल कार्यक्रम का शुभारंभ,पीरूल और बिच्छूघास के स्वरोजगार से महिलाएं पलायन को मात देंगी* appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/almora-20/feed/ 0
बिना किसी कारण सार्वजनिक स्थल पर छवि धूमिल करने से व्यथित हूं, 25 वर्षो से शासकीय सेवा ईमानदारी व कर्मठता से करता आया हूँ :- प्राचार्य https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/pauri-52/ https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/pauri-52/#respond Tue, 19 Nov 2024 12:44:57 +0000 https://uttrakhandexpress.com/?p=54310   उत्तराखंड Express ब्यूरो  श्रीनगर गढ़वाल श्रीनगर बेस चिकित्सालय गेट पर धरना देने के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पर भ्रष्टाचार करने के आरोप को प्राचार्य…

The post बिना किसी कारण सार्वजनिक स्थल पर छवि धूमिल करने से व्यथित हूं, 25 वर्षो से शासकीय सेवा ईमानदारी व कर्मठता से करता आया हूँ :- प्राचार्य appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
 

उत्तराखंड Express ब्यूरो 
श्रीनगर गढ़वाल

श्रीनगर बेस चिकित्सालय गेट पर धरना देने के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पर भ्रष्टाचार करने के आरोप को प्राचार्य ने बेबुनियाद बताया। कहा कि बिना तत्थों एवं सबूतों के जनता के बीच फेसबुक लाईव कर मेरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना बहुत ही गलत है। प्राचार्य ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर आकर जो मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया, उसे सुनकर में काफी व्यथित हूं। मेरी धर्मपत्नी भी आयुर्वेद मे राजकीय चिकित्सक है। मेरे स्वर्गीय पिता जी भी स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत रहे। पूर्वजो ने बचपन से ही ईमानदारी, मेहनत व सेवा की शिक्षा का पाठ पढाया है। उसी राह पर सतत् है और रहेगे। यदि आरोप कर्ता द्वारा इसका खंडन नहीं किया जाता है तो मुझे मजबूर होकर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदरणीय श्री गणेश गोदियाल जी के प्रति मेरा हमेशा से सम्मान भाव रहा है और हमेशा रहेगा। पर मेरे प्रति ऐसे शब्दो को कहना जो सत्य से कोसो दूर है, बहुत ही पीड़ादायक है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि वह गत 25 वर्षो से शासकीय सेवा में कार्यरत है। मेरी छवि ईमानदार, कर्मठ और जुनूनी व्यक्ति के तौर पर है। मैने एम्स दिल्ली, मेरठ मेडिकल कालेज, हिमालयन हास्पिटल जालीग्रांट देहरादून जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो मे कार्य किया है। मेरे द्वारा राजकीय मेडिकल हल्द्वानी में 14 वर्षो की सेवा विभागाध्यक्ष, प्राचार्य/डीन के रूप में दी है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना से पीजी कक्षाएं प्रारंभ करने तक का महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। वर्तमान में वर्ष 2016 -17 से राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में प्राचार्य/डीन के रूप में अपने कार्य दायित्वों का ईमानारी एवं कर्मठता से निर्वहन कर रहा हूं। इस अवधि में उत्तराखंड सरकार एवं उत्तराखंड शासन के पूर्ण सहयोग से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस की सीटें 100 से 150 हुई। जबकि पीजी कोर्स की 52 सीटों में वृद्धि हुई। संस्थान के समस्त विभागों में आधुनिक एवं बहुआयामी मशीनों से लैस कराया गया है। यहां कार्यरत चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल, व सर्पोटिंग स्टाफ व छात्र छात्राओ मे अनुशासन लाया हू जिस कारण सभी अपना पूर्ण मनोयोग से सेवाए प्रदान कर रहे है। जिससे रूद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और टिहरी जिलों के लोगों के साथ-साथ चारधाम यात्रा में आने वाले देश- विदेश के श्रद्धालुओं को चिकित्सकीय सेवाएं ईमानदारी से दी जा रही है। प्राचार्य ने कहा कि मेरी अपनी व्यक्तिगत छवि है और इस छवि को बिना किसी प्रमाणिकता के सार्वजनिक स्थान पर धूमिल करने का जो प्रयास किया गया, उससे सुनकर और जानकार में काफी हैरान परेशान हू!

The post बिना किसी कारण सार्वजनिक स्थल पर छवि धूमिल करने से व्यथित हूं, 25 वर्षो से शासकीय सेवा ईमानदारी व कर्मठता से करता आया हूँ :- प्राचार्य appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/pauri-52/feed/ 0
उत्तरकाशी : भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र रतुड़ी सेरा व बंदरकोट में निर्धारित समयसारिणी के तहत चलेगा यातायात : डीएम https://uttrakhandexpress.com/vivid/uttarkashi-659/ https://uttrakhandexpress.com/vivid/uttarkashi-659/#respond Tue, 19 Nov 2024 11:47:43 +0000 https://uttrakhandexpress.com/?p=54307     जयप्रकाश बहुगुणा  उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र किमी. 108 रतूड़ीसेरा एवं किमी. 106 बंदरकोट में भूस्खलन का स्थिरीकरण और ढलान संरक्षण का कार्य होने…

The post उत्तरकाशी : भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र रतुड़ी सेरा व बंदरकोट में निर्धारित समयसारिणी के तहत चलेगा यातायात : डीएम appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र किमी. 108 रतूड़ीसेरा एवं किमी. 106 बंदरकोट में भूस्खलन का स्थिरीकरण और ढलान संरक्षण का कार्य होने के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों ओर वाहनों की सुगम ओर सुरक्षित आवाजाही के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने यातायात को बंद रखने और खोलने हेतु समय निर्धारित करते हुए तय समय सारिणी के अनुसार यातायात संचालित करने का आदेश जारी किया है।

सीमा सड़क संगठन के आग्रह पर इस संबंध में जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए जिला मुख्यालय सहित गंगोत्री धाम को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र किमी. 108 रतूड़ीसेरा एवं किमी. 106 बंदरकोट में भूस्खलन का स्थिरीकरण और ढलान संरक्षण का कार्य को देखते हुए प्रातः 07:00 बजे से प्रातः 08:00 बजे तक , पूर्वाहन 10:30 बजे से अपराहन 12:30 तक , अपराहन 01:30 बजे से अपराहन 03:30 बजे तक , सायं 06:00 बजे से सायं 07:00 बजे तक तथा रात्रि 09 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक यातायात बंद रखने का समय निर्धारित किया है। इन दोनों स्थानों पर प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 07:00 बजे तक, प्रातः 08:00 बजे से प्रातः 10:30 बजे तक, अपराहन 12:30 बजे से अपराहन 01:30 बजे तक, अपराहन 03:30 बजे से सायं 06:00 बजे तक तथा सायं 07:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक यातायात को खुला रखने का समय तय किया गया है।
आज मंगलवार से लागू उक्त आदेश आगामी 19 दिसंबर 2024 तक प्रभावी रहेगा। आदेशानुसार यातायात बंद रहने के लिए तय समय के दौरान जीवन रक्षक वाहन, आपातकालीन सेवा वाहन, पुलिस व प्रशासन के वाहनों को उक्त मार्ग पर आवाजाही की अनुमति रहेगी।

The post उत्तरकाशी : भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र रतुड़ी सेरा व बंदरकोट में निर्धारित समयसारिणी के तहत चलेगा यातायात : डीएम appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
https://uttrakhandexpress.com/vivid/uttarkashi-659/feed/ 0
गैरसैंण के एतिहासिक गांव सारकोट पहुंच कर मुख्यमंत्री ने सुनी जन समस्याएं, गांव के विकास के लिए की घोषणाएं https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/chamoli-93/ https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/chamoli-93/#respond Tue, 19 Nov 2024 11:07:37 +0000 https://uttrakhandexpress.com/?p=54302       उत्तराखंड Express ब्यूरो  चमोली मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री के सारकोट पहुंचने…

The post गैरसैंण के एतिहासिक गांव सारकोट पहुंच कर मुख्यमंत्री ने सुनी जन समस्याएं, गांव के विकास के लिए की घोषणाएं appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
 

 

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो 

चमोली

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री के सारकोट पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने गांव में पहुंचकर कोट भैरव मंदिर में पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। सारकोट गांव पहुंच कर मुख्यमंत्री ने शहीद वासुदेव सिंह के घर पर जाकर परिजनों से भी मुलाकात की। वहीं कार्यक्रम में दौरान मुख्यमंत्री ने सारकोट महिला मंगल दल को सांस्कृतिक सामग्री व अन्य सामना खरीदने के लिए एक लाख की धनराशि चैक के माध्यम से दी।

सारकोट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश के सभी गांवों को आर्दश ग्राम बनने का प्रयास कर रहे हैं। इसी दिशा में राज्य सरकार की ओर से गांवों को मजबूत करने और पलायन रोकने के प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। कहा कि राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर जहां स्वरोजगार को बढावा दिया जा रहा है। वहीं युवाओं को सरकारी सेवाओं में रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए राज्य में कठोर नकल विरोधी कानून लागू करने के साथ ही पारदर्शी भर्ती परीक्षा की प्रणाली को विकसित किया गया है। नकल विरोधी कानून के लागू होने के बाद वर्तमान तक 100 से अधिक नकल करवाने वालों को जेल में डाला गया है। जिसका प्रतिफल है कि वर्तमान तक 18 हजार 500 युवा विभिन्न सरकारी सेवाओं में रोजगार पाकर राज्य के विकास में भागीदारी निभा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के जहां प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश पर बदरीनाथ धाम को विकसित किया जा रहा है। जल्द ही बदरीनाथ धाम दिव्य और भव्य रूप में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गौचर हवाई पट्टी से हवाई जहाजों का संचालन करने को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही चौखुटिया में भी हवाई पट्टी निर्माण की संभावनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में लोगों की बाहरी क्षेत्रों की आवाजाही सुगम हो सकेगी। कहा कि जल्द ही चमोली जनपद के लोगों को कर्ण प्रयाग से रेल की भी सुविधा मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा ही सरकार राज्य के विकास और संरक्षण के लिए जल्द भू कानून लाने का काम कर रही है। जिससे राज्यवासियों के अधिकारों का संरक्षण किया जा सकेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैंण सारकोट सड़क के डामरीकरण, सारकोट को आदर्श ग्राम बनाने, महिला मंगल दल को व स्वयं सहायता समूहों को स्थानीय उत्पादों की पैकेजिंग के लिए मशीनें उपलब्ध कराने और भराड़ीसैंण सारकोट सड़क का नाम शहीद वासुदेव सिंह के नाम पर करने की घोषणा भी की। जबकि मुख्यमंत्री की घोषणा से गांव के कोट भैरव मंदिर का सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य भी किया जाएगा।

कार्यक्रम के समापन के मौके पर स्थानीय महिलाओं की ओर से झुमैलो नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी झुमैलो नृत्य में प्रतिभाग किया।

इस मौके पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, ग्राम प्रधान सुमति देवी, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार सहित अन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

The post गैरसैंण के एतिहासिक गांव सारकोट पहुंच कर मुख्यमंत्री ने सुनी जन समस्याएं, गांव के विकास के लिए की घोषणाएं appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/chamoli-93/feed/ 0
 रौंतल में केदारनर्सिंग जात्रा महोत्सव व श्रीमद्भागवत महापुराण का हुआ समापन https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/uttarkashi-658/ https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/uttarkashi-658/#respond Tue, 19 Nov 2024 10:32:17 +0000 https://uttrakhandexpress.com/?p=54299   जयप्रकाश बहुगुणा  चिन्यालीसौड़ /उत्त्तरकाशी चिन्यालीसौड़ के ग्राम सभा रौंतल में केदारनर्सिंग मंदिर प्रांगड़ में चल रहा केदारनर्सिंग जात्रा मोहत्सव और श्रीमद्भागवत महापुराण का समापन हो गया है। केदारनर्सिंग मंदिर…

The post  रौंतल में केदारनर्सिंग जात्रा महोत्सव व श्रीमद्भागवत महापुराण का हुआ समापन appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
 

जयप्रकाश बहुगुणा 

चिन्यालीसौड़ /उत्त्तरकाशी

चिन्यालीसौड़ के ग्राम सभा रौंतल में केदारनर्सिंग मंदिर प्रांगड़ में चल रहा केदारनर्सिंग जात्रा मोहत्सव और श्रीमद्भागवत महापुराण का समापन हो गया है।

केदारनर्सिंग मंदिर ट्रस्ट और ग्राम, क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित इस जात्रा महोत्सव का सुभारम्भ कलश यात्रा के साथ 11 नवम्बर से हुआ जिसके बाद 7 दिन का भागवत महापुराण का आयोजन किया गया। वृन्दावन से कथा वक्ता संत लावदास महाराज ने 7 दिनों तक क्षेत्र की जनता को श्रीमद्भागवत सुनाई।

ट्रस्ट के संयोजक गोपाल प्रकाश मिश्रा और सचिव सुंदर नारायण मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन प्रवासियों को साथ लेकर केदारनर्सिंग मंदिर का भव्य नवनिर्माण को लेकर रखा था।

कार्यक्रम में यमनोत्री विधायक संजय डोभाल,जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने शिरकत की । सभी ने मंदिर निर्माण के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वाशन दिया।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा,शशिकांत मिश्रा ,कोषाध्यक्ष नरेश चन्द्र मिश्रा उपाध्यक्ष, नत्थी राम मिश्रा, अध्यक्ष मन्दिर निर्माण समिति उपस्थित रहे ।

The post  रौंतल में केदारनर्सिंग जात्रा महोत्सव व श्रीमद्भागवत महापुराण का हुआ समापन appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/uttarkashi-658/feed/ 0
बड़ी खबर : सीमांत जनपद उत्तरकाशी में जिला खनिज न्यास से शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने की मुहिम जारी https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/uttarkashi-657/ https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/uttarkashi-657/#respond Tue, 19 Nov 2024 10:11:45 +0000 https://uttrakhandexpress.com/?p=54294     जयप्रकाश बहुगुणा  उत्तरकाशी, जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक में जिले में शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ…

The post बड़ी खबर : सीमांत जनपद उत्तरकाशी में जिला खनिज न्यास से शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने की मुहिम जारी appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी,

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक में जिले में शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए आज फिर से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जिले में प्राथमिक विद्यालयों के 12 कलस्टरों का प्रथम चरण हेतु चिन्हीकरण करते हुए खनिज न्यास की मद से इन विद्यालयों हेतु बसों की व्यवस्था के लिए कुल रू. दो करोड़ चालीस लाख की धनराशि स्वीकृत किए जाने का निश्चय किया गया है। इसके साथ ही न्यास से उप जिला चिकित्सालय पुरोला में आईसीयू हेतु आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था के लिए भी रू. चालीस लाख की धनराशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

जिला मुख्यालय पर आज संपन्न जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना प्रशासन की प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है। इसके लिए खनिज न्यास की मद से हर संभव सहयोग दिए जाने का निश्चय किया गया है। उन्होंने कहा कि कलस्टर स्तर पर उपयुक्त स्थानों पर उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना कर इन विद्यालयों को पर्याप्त व स्तरीय संसाधनों से लैस किया जाना नितांत जरूरी है। इन विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में स्टाफ के तैनाती करने के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। इन विद्यालयों में छात्रों के आवागमन की सुविधा के लिए बस की व्यवस्था भी की जाएगी। यह वाहन खेलकूद गतिविधियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों के परिवहन की व्यवस्था के लिए भी उपयोग किए जा सकेंगे। इन व्यवस्थाओं से आर्थिक रूप से कमजोर व आम लोगों के बच्चों के लिए भी अधिक गुणवत्तायुक्त व स्तरीय शिक्षा का प्रबंध करने का महत्वपूर्ण काम किया जा सकेगा।
बैठक में कलस्टर विद्यालयों के चिन्हीकरण के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर प्रथम चरण में उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में दो कलस्टर विद्यालयों के साथ ही भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, ब्रह्मखाल-कल्याणी, बड़कोट, गंगनाणी-खरादी, नौगांव, डामटा, पुरोला व मोरी में एक-एक कलस्टर सहित कुल 12 कलस्टरों के प्राथमिक विद्यालयों को उत्कृष्ट शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया। इनमें से प्रत्येक कलस्टर विद्यालय में एक बस की व्यवस्था के लिए रू. बीस लाख की धनराशि खनिज न्यास से स्वीकृत किए जाने का बैठक में निर्णय लिया गया। इस प्रकार खनिज न्यास से सभी 12 कलस्टरों में बसों के लिए कुल रू. दो करोड़ चालीस लाख की धनराशि दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इन बसों के संचालन के लिए जिला योजना की मद से धनराशि दी जाएगी।
बैठक में उप जिला चिकित्सालय पुरोला में 04 बेड के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) की स्थापना हेतु आवश्यक वेंटीलेटर, मॉनीटर सहित अन्य आवश्यक उपकरणों व सामग्री की व्यवस्था के लिए खनिज न्यास की मद से रू. चालीस लाख की धनराशि स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। इस आईसीयू के लिए भवन की व्यवस्था जिला मद से की गई है।
बैठक में न्यास की मद से पुरोला डिग्री कॉलेज में गेट एवं मंच के निर्माण की भी सैद्धांतिक स्वीकृति देते हुए इस कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग पुरोला से आगणन प्राप्त किए जाने का निश्चय किया गया। जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल एवं खेल का मैदान के निर्माण की आवश्यकता एवं औचित्य के संबंध में रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश देते हुए कहा कि इनके से जिन विद्यालयों के स्वयं के परिसर निर्मित हैं उनके लिए न्यास की मद से धनराशि उपलब्ध कराने पर विचार किया जाएगा।

बैठक में उप जिलाधिकारी मुकेश रमोला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, अधिशासी अभियंता सिंचाई केएस रावत, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसांई, अधिशासी अभियंता जल निगम मधुकांत कोटियाल, सहायक वन संरक्षक पूनम कैंथोला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि मुख्यालय से बाहर के अधिकारियों एवं सदस्यों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में प्रतिभाग किया।

उल्लेखनीय है कि इसे पूर्व खनिज न्यास की मद से जिले के 117 विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ के छात्रावास में बिस्तरों की व्यवस्था के लिए रू. बासठ लाख अड़तीस हजार और जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी-पुरोला की सड़कों की मरम्मत के लिए रू. तैंतीस लाख बीस हजार की धनराशि स्वीकृत की गई थी। इसके साथ ही खेल हॉस्टल मनेरा के खिलाड़ियों के लिए मिनी बस की व्यवस्था हेतु रू. बीस लाख दो हजार न्यास से पूर्व में स्वीकृत किए गए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने के लिए पूर्व में भी खनिज न्यास की मद से एंडवांस लाईफ सपोर्ट सिस्टम वाली दो एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए रू. अस्सी लाख तथा दो रेफ्रीजेरेटेड शव वाहनों की व्यवस्था के लिए तीस लाख की धनराशि स्वीकृत की गई थी।

The post बड़ी खबर : सीमांत जनपद उत्तरकाशी में जिला खनिज न्यास से शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने की मुहिम जारी appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/uttarkashi-657/feed/ 0
छह सालों में बेस अस्पताल में चार हजार से अधिक बार हो चुकी मरीजों की डायलिसिस,दो डायलिसिस की नई मशीनें बेस अस्पताल में पहुंच चुकी, जल्द होगी स्थापित:- डॉ धन सिंह रावत https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/pauri-51/ https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/pauri-51/#respond Mon, 18 Nov 2024 14:28:49 +0000 https://uttrakhandexpress.com/?p=54290   उत्तराखंड Express ब्यूरो  श्रीनगर/गढ़वाल   प्रदेश के  चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में 2018…

The post छह सालों में बेस अस्पताल में चार हजार से अधिक बार हो चुकी मरीजों की डायलिसिस,दो डायलिसिस की नई मशीनें बेस अस्पताल में पहुंच चुकी, जल्द होगी स्थापित:- डॉ धन सिंह रावत appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
 

उत्तराखंड Express ब्यूरो 

श्रीनगर/गढ़वाल

 

प्रदेश के  चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में 2018 से 2024 तक बेस चिकित्सालय में 4 हजार से अधिक बार मरीजों की डायलिसिस हो चुकी है। उन्होंने बेस अस्पताल में डायलिसिस की मशीनों में आयी खराबी के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सतपुली एवं देहरादून के अस्पतालों में डायलिसिस कराने हेतु नि:शुल्क वाहन सेवा की सुविधा देने के निर्देश दिये। कहा कि जब तक नई मशीनों का सेटअप लगता है, तब तक मरीजों के लिए कॉलेज प्रशासन वाहन की नि:शुल्क सुविधा देगा।
मेडिकल कॉलेज सभागार में कॉलेज प्रशासन के साथ बैठक लेते हुए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि फिलहाल बेस अस्पताल में डायलिसिस की दो नई मशीनें एवं ओरो की मशीने पहुंची है, जिन्हें जल्द ही स्थापित कर फिलहाल दो मशीनों से डायलिसिस करने की सुविधा भी बहाल की जायेगी। उन्होंने कहा कि डायलिसिस शुरु करते समय दून अस्पताल डायलिसिस यूनिट की टीम भी मौके पर बुलाई जाय। यहीं नहीं बेस अस्पताल में अचानक डायलिसिस की मशीनों में आयी खराबी के जांच के निर्देश जारी कर दिये है। चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी ने कहा कि डायलिसिस मशीनों के प्रकरण की जांच के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर चिकित्सा शिक्षा सचिव एवं निदेशक को जांच करने के आदेश दिये है। सचिव और निदेशक श्रीनगर बेस चिकित्सालय पहुंचकर डायलिसिस मशीनों में किस कारण खराबी आई, इसकी पांच दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपेगे। जिसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बैठक में एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. सीएमएस रावत, तहसीलदार धीरज राणा, वित्त नियंत्रक प्रवीन कुमार बडोनी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

The post छह सालों में बेस अस्पताल में चार हजार से अधिक बार हो चुकी मरीजों की डायलिसिस,दो डायलिसिस की नई मशीनें बेस अस्पताल में पहुंच चुकी, जल्द होगी स्थापित:- डॉ धन सिंह रावत appeared first on Uttrakhand Express.

]]>
https://uttrakhandexpress.com/uttarakhand/pauri-51/feed/ 0