युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर जमाया रंग

उत्तराखंड Express ब्यूरो

बड़कोट /उत्तरकाशी 

रविवार को युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि तहसील धनीराम डंगवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

राजकीय इण्टर कालेज बड़कोट में आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से सांस्कृतिक दलों एवं प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। युवा महोत्सव पर आयोजित प्रतियोगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, एकांकी, एकल लोक नृत्य, एकल लोक गीत, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन शास्त्रीय नृत्य आदि कार्यक्रम सम्मिलित किए गए।

नौगांव ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी लोकेंद्र नेगी ने कहा है कि प्रत्येक वर्ष युवा महोत्सव युवा महोत्सव मनाया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव मनाया गया, इसमें विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक दलों ने प्रतिभाग किया। जो दल एवं प्रतिभागी प्रथम स्थान स्थान प्राप्त करेंगे वह जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा जिला स्तर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी प्रदेश स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान करने वाले प्रतिभागी 12 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे। उन्होंने कहा है कि युवा महोत्सव में युवा महोत्सव में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस मौके पर तहसीलदार धनीराम डंगवाल, अजीत भंडारी नौगाव खंड शिक्षा अधिकारी, लोकेंद्र नेगी ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी, आजाद डिमरी अध्यक्ष जिला युवा कल्याण, जीआईसी बड़कोट प्रधानाचार्य मनोज राही, विजयलक्ष्मी रावत, अवतार सिंह चौहान, त्रिलोक सिंह राणा, नरेश रावत, राकेश रमोला, सिद्धी प्रसाद भट्ट, रविंद्र भंडारी, विजेंद्र विश्वकर्मा, शांति प्रसाद बेलवाल, जयदेव सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *