अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में मां शारदा अवार्ड से सम्मानित किए गए  ज्योतिषज्ञ,

अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में मां शारदा अवार्ड से सम्मानित किए गए  ज्योतिषज्ञ,

उत्तरकाशी।  नई दिल्ली विज्ञान भवन में मां शारदा ज्योतिष अनुसंधान संस्थान इंदौर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों के ज्योतिषज्ञों को ज्योतिष, वास्तु एवं आयुर्वेद के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। यहां ज्योतिष सम्मेलन में उत्तराखंड के उत्तरकशी जिले की तहसील बड़कोट के सरनौल गांव निवासी माँ  रेणुका वैदिक ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के आचार्य मनोज सेमवाल एवं पवन डिमरी को ज्योतिष के क्षेत्र मे मां शारदा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

विज्ञान भवन नई दिल्ली मे आयोजित ज्योतिष सम्मेलन के आयोजक माँ शारदा ज्योतिषधाम अनुसंधान संस्थान इंदौर, सह-संगठक अखिल भारतीय ज्योतिष महासंघ के द्वारा आयोजित ज्योतिष, वास्तु और आयुर्वेद पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में उक्त शास्त्रों पर विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले आचार्यों को माँ शारदा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर ज्योतिष शास्त्र के विशेषज्ञ आचार्य मनोज सेमवाल ने कहा है कि पंडित दिनेश शर्मा गुरुजी ने ज्योतिष के क्षेत्र में इस तरह का भव्य एवं दिव्य सम्मेलन आयोजित करके इतिहास रचा है। सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सम्मेलन के इस मौके पर अरुण बंसल, पंडित लेखराज, अजय भाम्बी, जयप्रकाश लाल धागे वाले, आर के भारद्वाज, योगेंद्र महंत, आचार्य मनोज सेमवाल, पंडित पवन डिमरी, मानवेन्द्र सिंह रावत, पंडित एसके जोशी, दीपक, ऋतु शर्मा, अनिल मित्रा, कपिल, पीपीएस राणा, मधुराज, आभा बंसल, उषा माँ, कुमार गणेश, हीरेन्द्र शुक्ला, ललित शर्मा, पंडित बृजभूषण, राजेश शर्मा, गौरव तिवारी, ऋभु गोस्वामी, वृजवासी, आचार्य अजय कश्यप , हरीश मालिक, राज शर्मा, मीनू शर्मा, कविता चैतन्य अरुणा जैन,  नीलम शर्मा, अनिता शर्मा, सुमन कोहली, शैफाली गर्ग आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *