उततरकाशी। उत्तरकारी जिले की खूबसूरत वादियां नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह पैक हो गई हैं। खासतौर पर गंगा घाटी के हर्षिल, गंगोत्री दयारा, बुग्याल, डोडीताल सहित यमुनाघाटी क्षेत्र की सांकरी, केदारकांठा, जुड़ाताल, झंडी टॉप, देवक्यार, गुलाबी कांठा जैसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के नजदीक बने होटल, होम स्टे, रिजोर्ट बुक हो गए। पर्यटकों की आवाजाही से क्षेत्र में पर्यटन कारोबार भी नई ऊंचाइयों को छूने लगा है।
नए साल के जश्न को मनाने के लिए देश विदेश के पर्यटक पहाड़ की शांत व हसीन वादियों का रूख करने लगते हैं। इस बार भी नया साल नजदीक आते ही पर्यटक हर्षिल व केदारकांठा, हरकीदून सहित उत्तरकाशी के पर्यटक स्थलों के लिए रूख करने लगे।
देश विदेश से आने वाले पर्यटक नए साल के जश्न को मनाने के लिए हर्षिल, बगोरी, धराली, झाला, बगोरी सहित हरकीदून घाटी के सांकरी, तालुका, जखोल, सौड़, कोटगांव, सिदरी सहित गोविंद वन्य जीव पार्क के भराड़ सर, जल सरोवर, देवक्यार,मांजीवन, गुलाबी कांठा आदि पर्यटक स्थलों पर देश के दिल्ली, मुम्बई,महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न हिस्सों में सैलानी पर्यटक स्थलों पर पहुंच गए तथा अभी भी सैलानी लगातार पहाड़ों का रूप कर रहे हैं।
अभी सैलानी पहाड़ी क्षेत्रों की शांत वादियों में गुनगुनी धूप में सर्द हवाओं का लुत्पु उठा रहे हैं। और मौसम विभाग के अनुसार नए साल में बर्फबारी के आसार को देखते हुए सैलानी नए साल के जश्न के साथ-साथ बर्फबारी का लुफ्त भी उठा सकते हैं।