उत्तरकाशी। उत्तरकाशी पुलिस ने अवैध अच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दंपति को कच्ची शराब की कसीदगी करते गिरफ्तार किया है तथा 40 लीटर कच्ची शराब की। साथ ही मौके पर करीब 200 लीटर लाहन नष्ट किया गया।
श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान अवैध नशे एवं मादक पदार्थों में संलिप्त लोगों की उत्तरकाशी पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है, नशे के काले धंधों मे लिप्त लोगों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, *सी0ओ0 उत्तरकाशी, प्रशांत कुमार के निकट पर्यवेक्षण, *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह* की देखरेख में गत रात्रि में डुण्डा क्षेत्र मे *चौकी प्रभारी डुण्डा उ0नि0 तस्लीम आरिफ एवं एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा* के नेतृत्व में *पुलिस व एसओजी* की टीम द्वारा एक सटीक जानकारी पर मोहन सिंह नामक व्यक्ति को उसके घर वीरपुर डुण्डा मे कच्ची शराब की कसीदगी करते हुये गिरफ्तार किया गया, मौके से पुलिस द्वारा *40 लीटर अवैध कच्ची शराब, भट्टी तथा शराब की कसीदगी में प्रयुक्त अन्य सामग्री बरामद* की गयी, जबकि करीब *200 लीटर लाहन नष्ट* किया गया। *अवैध कच्ची शराब की कसीदगी में लिप्त आरोपी मोहन की पत्नी को भी पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार कर लिया गया है।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर आबकारी अधिनियम 60(2) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत* किया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
*अभियुक्त का नाम पता-*
1- मोहन सिंह पुत्र स्व0 जीवन सिंह निवासी वीरपुर डुण्डा उत्तरकाशी उम्र- 63 वर्ष।
2- विमला देवी पत्नी मोहन सिंह निवासी उपरोक्त।
*बरामद माल-* 40 लीटर कच्ची शराब, भट्टी व अन्य उपकरण ।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 श्री तस्लीम आरिफ- चौकी प्रभारी डुण्डा
2- म0उ0नि0 संगीता नौटियाल
3- हे0कानि0 श्री गजपाल
4- हे0कानि0 श्री शिवकुमार
5- हे0कानि0 श्री मंगालाल
6- हे0कानि0 श्री जगवीर
7- एसओजी टीम