70 गांव के आराध्य देव राजा रघुनाथ की डोली अपनी प्रजा के साथ निकली बद्री-केदार की यात्रा पर

उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो

बड़कोट

बनाल पट्टी एवं सिराईं क्षेत्र के 70 गांव के आराध्य देव राजा रघुनाथ की डोली शुक्रवार को पारंपरिक बाध्य यंत्रो की अगुवाई में अपनी प्रजा के साथ बद्रीनाथ एवं केदारनाथ दो धाम की यात्रा पर निकली है। इस दौरान यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा राजा रघुनाथ की डोली व यात्रा का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया।

ईष्ट देव राजा रघुनाथ नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत बनाल पट्टी एवं पुरोला ब्लॉक के सिराईं क्षेत्र के करीब 70 गांव के आराध्य देव हैं। पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को आराध्य ईष्ट देव मुलुकपति राजा रघुनाथ अपने प्रमुख थान पुजेली से केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा के लिए निकले। इस देव यात्रा में देव पूजारी, देवमाली, बजीर, ठाणीं, थानी, पलगेर सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए हैं और बड़े उत्साह एवं हर्सोल्लास के साथ राजा रघुनाथ के साथ उक्त दो धामों की यात्रा करने निकले। राजा रघुनाथ की यात्रा के इस दौरान नगर पालिका बड़कोट में श्रद्धालुओं ने धूप देकर फूलमालाओं के साथ ईष्ट देव व यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा भेंट चढ़ाकर राजा रघुनाथ से आशीर्वाद लिया। साथ ही देव यात्रा का यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले अलग अलग स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया जा रहा है। यह यात्रा 16 मई से 24-24 मई तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *