उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो
ब्रहमखाल
राजकीय महाविद्यालय ब्रहमखाल के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में निर्माणाधीन डाँडा नागराजा मन्दिर समिति के अध्यक्ष विजेन सिंह कुमाईं एवं राइका जुणगा के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय जगूडी को राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
विजेन सिंह कुमाईं को यह सम्मान धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र तथा संजय जगूडी को सार्वजनिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदत् किया गया। इसके अलावा सात दिवसीय शिविर के विभिन्न दिवसों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, मद्यपान निषेध, मतदाता जागरुकता, महिला शिक्षा, कैरियर एवं स्वरोज़गार पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। विषय विशेषज्ञों मे पत्रकारिता, समाजसेवा एवं रंगमंच के क्षेत्र से श्री प्रेम पंचोली, रेडियो एवं टेलीविज़न क्षेत्र से सुविख्यात कवयित्री व दूरदर्शन की उदघोषिका श्रीमती भारती आनन्द, पशुपालन, बागवानी व सागवानी क्षेत्र से प्रगतिशील किसान श्री दलवीर सिंह चौहान, गीत- संगीत से श्री राकेश जोशी तथा पुस्तकालय विज्ञान से श्री मुकेश रमोला ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए अपने- अपने क्षेत्र में छात्रों के लिए उपलब्ध अवसरों की जानकारी प्रदान की। सांध्यकालीन सत्र में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक बिजल्वाण ने छात्रों के बीच शिरकत कर अपने संघर्ष की चर्चा करते हुए राजनीति में सफ़लता प्राप्ति के मंत्र छात्रों से साँझा किए।
शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा योगा, सामान्य ज्ञान, क्विज एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेवकों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। सभी आयोजन डॉ एस एल गौतम, कार्यक्रम अधिकारी एवं डॉ मीना नेगी, सह कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में प्राचार्य प्रो0 आर एस असवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुए।