एनएसएस के तहत ‘माई भारत पोर्टल: पंजीकरण से अवसरों की ओर’ विषय पर कार्यशाला आयोजित

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो 

कर्णप्रयाग /चमोली

डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग (चमोली) में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा ‘माई भारत पोर्टल: पंजीकरण से अवसरों की ओर’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य स्वयंसेवकों को माई भारत पोर्टल पर पंजीकृत कर उन्हें इस पोर्टल की उपयोगिता और इसके माध्यम से उपलब्ध अवसरों के बारे में जागरूक करना था।
कार्यशाला में रा.से.यो.वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा ने ‘माई भारत पोर्टल’ पर पंजीकरण करने के लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पोर्टल युवाओं को स्वयंसेवा, इंटर्नशिप, कौशल विकास कार्यक्रमों, स्पोर्ट्स और सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले विभिन्न अवसरों से जोड़ता है।
कार्यक्रम अधिकारी सुश्री हिना नौटियाल ने स्वयंसेवकों को ‘माई भारत पोर्टल’ पर पंजीकरण करने की व्यावहारिक प्रक्रिया सिखाई। उन्होंने स्वयंसेवकों को चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन पंजीकरण करने, प्रोफाइल अपडेट करने और पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ने की जानकारी दी। कार्यशाला के अंत में जिन स्वयंसेवकों को पंजीकरण में कठिनाई हो रही थी, उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया। इस आयोजन के माध्यम से स्वयंसेवियों में ‘माई भारत पोर्टल’ के प्रति जागरूकता बढ़ी और कई नए स्वयंसेवकों ने पंजीकरण किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. खाली ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा, युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है। ‘माई भारत पोर्टल’ के माध्यम से देश के युवा अपनी क्षमताओं का विस्तार कर सकते हैं, नए अवसरों से जुड़ सकते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। यह पोर्टल केवल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि युवाओं को सशक्त करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। एनएसएस स्वयंसेवियों को चाहिए कि वे इस पोर्टल का अधिकतम लाभ उठाएं और दूसरों को भी जागरूक करें।
कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *