उत्तराखंड Express ब्यूरो
कर्णप्रयाग /चमोली
डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी संध्या कंडवाल और सलोनी (बी. कॉम. चतुर्थ सेमेस्टर) का चयन राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर 3 मार्च से 9 मार्च 2025 तक बरहारमपुर विश्वविद्यालय उड़ीसा में आयोजित होगा, जिसमें उत्तराखंड से कुल छह स्वयंसेवी भाग लेंगे।
एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी अपनी संस्कृति, भाषा, वेशभूषा और पारंपरिक व्यंजनों की जानकारी साझा करेंगे, जिससे आपसी समझ और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिना नौटियाल ने कहा कि शिविर के दौरान प्रतिभागी देश की विभिन्न सांस्कृतिक विरासतों का अनुभव कर सकेंगे तथा नेतृत्व, टीम वर्क और रचनात्मक क्षमताओं को निखारने के विभिन्न अवसर पाएंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी.एन. खाली ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पूरे महाविद्यालय के लिए गौरव का पल है। ऐसे शिविरों में भाग लेने से विद्यार्थी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हैं और बेहतर नागरिक बनते हैं।