उत्तराखंड Express ब्यूरो
कर्णप्रयाग /चमोली
उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता जयंती मास महोत्सव के अंतर्गत समस्त उत्तराखंड में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर चमोली जनपद का दायित्व संस्कृत विभाग डॉ. शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को दिया गया है।
दिनांक 29 दिसम्बर 2023 को **श्रीमद्भगवद्गीतायां प्रतिपादितानि विविध-प्रबन्धनतत्त्वानि* विषय पर व्याख्यान किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. एल.तलवाड़ ने कहा कि महाविद्यालय समय-समय पर ऐसे ज्ञानवर्धक आयोजन करता रहता है। भारतीय ज्ञान परम्परा में ही नहीं वरन समूचे विश्व मे श्रीमद्भगवद्गीता का वैशिष्ट्य सर्वविदित है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मृगांक मलासी ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को उनकी शक्ति पहचानने का उचित अवसर देगा साथ ही एनईपी के पाठ्यक्रम में भी इस व्याख्यान से छात्रों को लाभ मिलेगा।
कार्य्रकम के राज्य संयोजक शोध अधिकारी संस्कृत अकादमी हरिद्वार के डॉ. हरीश चंद्र गुरुरानी हैं। सह संयोजक के रूप में डॉ. चन्द्रावती टम्टा, तकनीकी संयोजक डॉ. हरीश बहुगुणा, मुख्य अतिथि जोशीमठ महाविद्यालय के प्रो. खाली, विशिष्ट अतिथि डॉ. जनार्दन कैरवान, मुख्य वक्ता के रूप में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से डॉ. रामचन्द्र जी, विशिष्ट वक्ता हरियाणा से डॉ. जोरावर सिंह कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे।