उत्तराखंड Express ब्यूरो
कर्णप्रयाग
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली के ई-न्यूज लैटर ‘मोनाल’ के चतुर्थ अंक का विमोचन किया गया। प्राचार्य कक्ष में आयोजित विमोचन कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि ई-न्यूज लैटर ‘मोनाल’ महाविद्यालय की समग्र गतिविधियों और उपलब्धियों को प्रतिबिंबित करता है। मोनाल के निरंतर प्रकाशन से स्टाफ भी उत्साहित है। इस अंक के मुखपृष्ठ पर राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा महाविद्यालय को प्रेषित प्रमाण पत्र को प्रकाशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय को नैक से 2.34 सीसीपीए के साथ ‘बी’ ग्रेड प्राप्त हुआ है। इसके अलावा विभागीय परिषदों की गतिविधियों,श्री साईं दास मेधावी छात्रवृत्ति,शहीदों के परिजनों का सम्मान, मतदाता जागरुकता,स्पर्श गंगा अभियान, पीटीए गठन एवं अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष पर आयोजित कार्यशाला आदि को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। विमोचन कार्यक्रम में संपादक डा.मृगांक मलासी,सह संपादक डा.मदन लाल शर्मा व डा.पंकज कुमार यादव मौजूद रहे। ई-न्यूज लैटर ‘मोनाल’ को स्टाफ व विद्यार्थियों के व्हाटसेप ग्रुप पर भी उपलब्ध कराया गया है।