उत्तराखंड Express ब्यूरो
कर्णप्रयाग (चमोली),
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में रेड रिबन क्लब के अंतर्गत युवा दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा और कार्यक्रम अधिकारी डा. हिना नौटियाल के संयुक्त निर्देशन में “स्वामी विवेकानंद के विचारों की उत्तराखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सलोनी नेगी ने प्रथम, अजय व अमिता ने द्वितीय व सलोनी रौतेला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें युवा दिवस पर जो कि स्वामी विवेकानंद की जयंती का अवसर है,उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा था कि ‘उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये।’ प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने अपने संदेश के माध्यम से युवा दिवस की बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती मीना रियाल, मुकेश कंडारी व विपिन सहित अनेक स्वयंसेवी मौजूद रहे।