*कर्णप्रयाग पीजी कालेज में समारोहपूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस, निकाली तिरंगा यात्रा

 

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

कर्णप्रयाग /चमोली

 

डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में 75 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत डा.वाई.सी.नैनवाल ने उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हमें गणतंत्र दिवस को संकल्प दिवस के रूप में भी अंगीकार करना चाहिए। महाविद्यालय के उन्नयन और विकास में प्रत्येक हितधारक की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्राचार्य ने इस अवसर पर कालेज की कई उपलब्धियों रेखांकित भी किया। कहा कि महाविद्यालय को नैक के अंतर्गत बी ग्रेड मिलने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच लाख रुपये और प्रशस्तिपत्र शासन द्वारा प्राप्त हुआ है,एनसीसी की दो कैडेट्स निकिता व याशी आरडी कैंप दिल्ली में प्रतिभाग कर रही हैं,छात्र अजय कुमार ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में जनपद चमोली में प्रथम स्थान प्राप्त कर पांच हजार रुपए का पुरस्कार प्राप्त किया है।अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी अग्रवाल जातीय कोष ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए पन्द्रह हजार रूपए की छात्रवृत्ति स्वीकृत की है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने तिरंगा यात्रा निकाली और एनसीसी कैडेट्स ने परेड व गीतों से वातावरण को देशभक्तिमय कर दिया।समारोह में सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर स्टाफ, छात्र संघ पदाधिकारी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *