उत्तराखंड Express ब्यूरो
कर्णप्रयाग /चमोली
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद से संबद्ध समर्पित मीडिया सोसाइटी(SMS)ने हेरिटेज एण्ड टूर गाईड का दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रमाण निर्गत किये। एडुसेट सभागार में आयोजित समापन समारोह के अवसर बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने नियमित अध्ययन के साथ एक अतिरिक्त अनुभव भी प्राप्त हुआ है। यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से स्वरोजगार की दिशा में एक सार्थक पहल है। समर्पित मीडिया सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज शर्मा और सचिव सीमा शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य देवभूमि के पर्यटन स्थलों की जानकारी और महत्व को आम लोगों तक पहुंचाना है। एक प्रशिक्षित गाईड के रूप में ये विद्यार्थी यहां की सांस्कृतिक विरासत और धरोहर को सहेजने का कार्य भी कर सकेंगे। उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की अहम भूमिका है और इस व्यवसाय से जुड़ कर युवा अपने बेहतर करिअर को भी आगे बढ़ा सकते हैं।इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डा.मानवीरेन्द्र कंडारी,मीडिया प्रभारी डा.आर.सी.भट्ट, एनसीसी प्रभारी डा.वाई.सी नैनवाल, एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा,कार्यक्रम अधिकारी डा.हिना नौटियाल आदि उपस्थित रहे।