पीजी कालेज कर्णप्रयाग में हुई साइबर सिक्योरिटी पर कार्यशाला आयोजित

 

त्तराखंड Express ब्यूरो

कर्णप्रयाग (चमोली),

डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में साइबर क्राइम सैल जनपद चमोली के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि सिविल जज श्रीमती सिमरन जीत कौर ने विधिक जानकारी देते हुए कहा कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से नये-नये अपराध सामने आ रहे हैं।इन अपराधों के लिए अनेक धाराओं में जुर्माने और सजा का प्राविधान है।साइबर सैल के राजेन्द्र सिंह रावत व चंदन सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में इंटरनेट व सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर अपराध बहुत बढ़ चुके हैं। ऐसे में आमजनमानस साइबर छल से जालसाजों के हाथों ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर सुरक्षा के लिए जागरूकता का होना अतिआवश्यक है। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि अनेकों बार पढ़े लिखे लोगों के साथ भी साइबर ठगी हो जाती है और इसका प्रमुख कारण जागरूकता व जानकारी का अभाव होता है। इस कार्यशाला में प्राप्त जानकारी को विद्यार्थी समाज में अवश्य साझा करें।कार्यशाला का संचालन विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान डा.कविता पाठक ने किया।कार्यशाला में डा.अखिलेश कुकरेती, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा,डा.हिना नौटियाल, डा.हरीश बहुगुणा,डा.मदन शर्मा व आशुतोष तिवारी सहित अनेक प्राध्यापक, एनसीसी कैडेट्स व स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *