उत्तराखंड Express ब्यूरो
कर्णप्रयाग/चमोली
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली से प्राप्त निदर्शों के क्रम में प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने शुक्रवार को महाविद्यालय परिवार को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान किए जाने हेतु सामूहिक शपथ दिलाई। प्राचार्य ने शपथ का वाचन करते हुए कहा कि “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते हैं कि,हम अपने देश की,लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे,तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग,जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” मौके पर महाविद्यालय कैंपस एम्बेसेडर डा.कविता पाठक व डा.कीर्ति राम डंगवाल, एनसीसी कैडेट्स सहित संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।