कर्णप्रयाग पीजी कालेज में इतिहास विभागीय परिषद गठित,अंकुर बने अध्यक्ष

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो
कर्णप्रयाग

 

डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के इतिहास विभाग के विभागीय परिषद का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर अंकुर थपलियाल एम.ए.तृतीय सेमेस्टर, एम.ए.प्रथम सेमेस्टर से बबीता सती उपाध्यक्ष पद पर, बी.ए.तृतीय वर्ष से कमल बिष्ट सचिव पद पर,बी.ए.
तृतीय सेमेस्टर से अमीषा रावत कोषाध्यक्ष पद पर,बी.ए.प्रथम सेमेस्टर से रुपा को सह- सचिव पद पर चयनित किया गया और साथ ही प्रत्येक कक्षा से छात्र प्रतिनिधि भी चयनित किए गए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि विभागीय परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं के मध्य स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है। सामूहिक चर्चा छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए सहायक होते हैं अतः इस प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने चाहिए।कार्यक्रम में इतिहास विभाग के प्राध्यापक डा.पूनम,डा.स्वाति सुन्दरियाल,डा.वी.आर.अन्थवाल एवं राजनीति विज्ञान विभाग से डा.कविता पाठक,डा.एम.एल.शर्मा,डा.कीर्तिराम डंगवाल सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *