कर्णप्रयाग महाविद्यालय की महिला कर्मियों को प्राचार्य ने किया सम्मानित

जयप्रकाश बहुगुणा 

 

कर्णप्रयाग /चमोली

 

कर्णप्रयाग। डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने महिला असिस्टेंट प्रोफेसर्स और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सोमवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्राचार्य के अनुसार महाविद्यालय में एक तिहाई स्टाफ महिलाओं का है।कालेज की अनेक समितियों में महिला प्राध्यापिकाएं संयोजिका व सदस्यों के रूप में सराहनीय कार्य कर रही हैं। अध्ययनरत विद्यार्थियों में छात्राओं का प्रतिशत तुलनात्मक रूप में अधिक है इसलिए महिला स्टाफ की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। कालेज में मातृशक्ति का अत्यधिक सम्मान है और बाकायदा महिला उत्पीड़न निवारण सैल भी गठित है। साथ ही महाविद्यालय में गर्ल्स कॉमन रूम की स्थापना भी सभी सुविधाओं के साथ की गई है। सम्मानित होने वाली महिलाओं में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती मीना रियाल, डा.चन्द्रावती टम्टा,डा.कविता पाठक, डा.शीतल देशवाल, डा.पूनम,डा.नेहा तिवारी पाण्डेय, डा.स्वाति सुंदरियाल, डा.शालिनी सैनी, डा.दिशा शर्मा, डा.सीमा पोखरियाल सम्मलित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *